वायरल वीडियो में प्रबन्ध समिति ने की त्वरित कार्यवाही

प्रबन्ध समिति की हुई आपात बैठक, प्रबन्धक को पदच्युत कर भूतपूर्व सैनिक को बनाया गया प्रबन्धक


सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित  स्कूल  के प्रबंधक और शिक्षिका के अश्लील वीडियो वायरल होने की सूचना पर विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई है। प्रकरण संज्ञान में आते ही विद्यालय के अध्यक्ष जय प्रकाश चौधरी ने प्रबन्ध समिति के सदस्यों की आपात बैठक बुलाई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने एकमत होकर यह निर्णय लिया कि विद्यालय के प्रबंधक सुबास चन्द्र तिवारी को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त किया जाता और प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष सुरेश चन्द्र तिवारी (भूतपूर्व सैनिक) को विद्यालय का प्रबंधक नियुक्त किया जाता है। प्रबन्ध समिति द्वारा वायरल वीडियो की जांच हेतु त्रिस्तरीय समिति का गठन भी करते हुए कृत कार्यवाही से उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। विद्यालय के नवनियुक्त प्रबंधक सुरेश चन्द्र तिवारी ने बताया कि विद्यालय के अनुशासन, पठन-पाठन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। अभी तक यही संज्ञान में आया है कि वायरल वीडियो हाई सिस्टम से एडिट करने के उपरांत वायरल कर विद्यालय की छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास किया गया है। फिलहाल उक्त के सन्दर्भ में प्रबंधक को पदच्युत कर जांच-पड़ताल की जा रही है। वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि के लिए गठित त्रिस्तरीय टीम की जांच आख्या प्राप्त होने के उपरांत मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई भी की जायेगी। विद्यालय के अनुशासन और पठन-पाठन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाएगी।

Related

जौनपुर 8232485541614996971

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item