61 परीक्षा केंद्रों पर सकुशल सम्पन्न हुई सी-टेट की परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2024/07/61.html
जौनपुर। रविवार को केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा आयोजित सी-टेट (CTET) जुलाई 2024 की परीक्षा दो पालियों में सकुशल सम्पन्न हुई। जिसके लिए जनपद जौनपुर में 61 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे। प्रथम पाली (पेपर-2) की परीक्षा प्रातः 09ः30 से 12ः00 बजे तक तथा द्वितीय पाली (पेपर -1) की परीक्षा दोपहर 02ः00 बजे से सायं 04ः30 बजे तक हुई है। जिसमें प्रथम पाली (पेपर-2) में कुल 35040 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें से 3628 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली (पेपर-2) में कुल 31412 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में कुल 15483 परीक्षार्थी शामिल होने थे, जिसमें से 1687 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। द्वितीय पाली में कुल 13796 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CTET) द्वारा प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र प्रेक्षक (आर्ब्जवर) नियुक्त किये गये थे। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) मुख्यालय दिल्ली द्वारा जनपद जौनपुर के लिए 12 सदस्यों की टीम को परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किया गया था,।सी-टेट/सी.बी.एस.ई. जिला समन्वयक डा0 रूचि शर्मा ने परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सभी परीक्षा प्रेक्षक, केन्द्र अधीक्षक, जिला शासन/प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया।
उपरोक्त सूचना सी-टेट/सी.बी.एस.ई. जिला समन्वयक डा0 रूचि शर्मा ने दी।
उपरोक्त सूचना सी-टेट/सी.बी.एस.ई. जिला समन्वयक डा0 रूचि शर्मा ने दी।