5 मोहर्रम को अलम तुरबत के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु


जौनपुर। सरायख्वाजा क्षेत्र के करंजाकला ब्लॉक स्थित मान्यवर कांशीराम आवास कॉलोनी में 5 मोहर्रम पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी कॉलोनी में जुलूस को कायम करने वाले स्व. हसीन हैदर के आवास से अलम और तुरबत बरामद हुआ। पूरे कॉलोनी में जुलूस की शक्ल में चक्रमण के दौरान जगह-जगह फूलों का हार तुरबत और अलम पर चढ़ाने के साथ लोगों की पूरी हुई मन्नतें और मुराद के चलते विभिन्न प्रकार के मिष्ठानो पर नज़र दिलाकर सबील की सूरत में शरबत, चाय आदि पिलाया गया। जुलूस गश्त के बाद मरहूम हसीन हैदर के आवास पर पहुंचकर अपने इख़्तेताम को पहुंचा। इसके पहले आवास के सामने 5वीं मोहर्रम के सिलसिले से मजलिस को खिताब किया गया। बाद मजलिस शहर के हैदरपुर मोहल्ला की अंजुमन ने जुलूस के हमराह नौहा व मातम किया। जुलूस के समाप्त होने पर उपस्थित मोमिन एवं मोमिनात को प्रसाद वितरण किया गया। जुलूस के कायम करदा मरहूम हसीन हैदर की अहलिया और उनके सुपुत्र नसीम हैदर ने आए लोगों के प्रति आभार जताया।

Related

डाक्टर 9142394686018468253

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item