अग्निकाण्ड से पीड़ित किसानों को विधायक ने सौंपा चेक, 41 किसान हुये लाभान्वित
https://www.shirazehind.com/2024/07/41.html
शाहगंज, जौनपुर। गर्मी के महीने में बिजली के शार्ट सर्किट अथवा किन्हीं अन्य कारणों से हुई आगलगी की घटना में गेहूं की फसल का नुकसान उठाने वाले किसानों को सोमवार को विधायक रमेश सिंह ने आजमगढ़ मार्ग पर स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति सभागार में मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकांड दुर्घटना योजना के तहत सहायता राशि का चेक सौंपा। लाभार्थी किसानों में एकडला, शेखाहीं, बासूपुर, इटौरी, मीरापुर, भदैला, चकपट्टी, पोटरिया, गौसपुर व डकहा के कुल 41 किसान सम्मिलित रहे। इस दौरान पीड़ित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश व केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा की पहली ऐसी सरकार है जिसने किसानों के हित में व्यापक कदम उठाये। कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता बेचन सिंह ने किया। इस अवसर पर मंडी सचिव गुलाब सिंह, खुशीराम मिश्र, अभयराज, अमर बहादुर, अनिल वर्मा, अंसार अहमद, अरुण प्रकाश तिवारी सहित तमाम किसान उपस्थित रहे।