भारत में वर्तमान समय में 40 मिलीयन हिपेटाइटिस- बी0 के केस है

 

जौनपुर   जनपद में अर्न्तराष्ट्रीय हिपेटाइटिस दिवस मनाया गया। हिपेटाइटिस 5 तरह का होता है हिपेटाइटिस- A, हिपेटाइटिस- B, हिपेटाइटिस- C, हिपेटाइटिस- D, हिपेटाइटिस- E  2010 में राष्ट्रीय स्वास्थ्य असेम्बली में वायरल हिपेटाइटिस को पब्लिक हेल्थ में समस्या के तौर पर देखा गया। इसके बचाव एवं नियंत्रण हेतु प्रक्रिया शुरू किया गया। 2015 में एस0डी0जी0 में इसे शामिल किया गया। दुनिया में जो भी मृत्यु होती है उसमें से 1प्रतिशत से 2 प्रतिशत मृत्यु हिपेटाइटिस के कारण होती है।


           दुनिया में 2015 तक 1.34 मिलीयन मृत्यु हिपेटाइटिस के कारण हुयी है। भारत में वर्तमान समय में 40 मिलीयन हिपेटाइटिस- बी0 के केस है, जबकि हिपेटाइटिस सी0 के केस 6-12 मिलीयन पाए जाते हैं। हिपेटाइटिस मेें जो 1 प्रतिशत से 2 प्रतिशत मृत्यु रिकार्ड की गई है। जिसमें से 96 प्रतिशत मृत्यु हिपेटाइटिस बी0 और हिपेटाइटिस सी0 के कारण होती है। हिपेटाइटिस बी0, हिपेटाइटिस सी0, हिपेटाइटिस डी0, ब्लड ट्रान्शफ्यूजन असुरक्षित सम्बन्ध बनाने तथा हिपेटाइटिस बी0, संक्रमित गर्भवती महिला से पैदा होने वाले बच्चे संक्रमित निडील के उपयोग करने से संक्रामण फैलता हैै। हिपेटाइटिस ए0, और हिपेटाइटिस ई0, संक्रमित पानी के कारण होता है।

जनपद में हिपेटाइटिस केस की स्क्रीनिंग के लिए ब्लॉक करंजाकला के ए0एन0एम0 ट्रेनिंग सेंटर तथा अर्बन क्षेत्र के जेल में टीम भेजकर जॉच हेतु कैम्प 29 जुलाई 2024 को लगाई जाएगी। उसमें पाए जाने वाले संक्रमित व्यक्ति का सैम्पल वायरल लोड जानने हेतु बी0एच0यू0 भेजा जाएगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा गोष्ठी के दौरान यह सुनिश्चित किया गया है कि अगले महीने के आखिर तक जनपद के जिला पुरूष चिकित्सालय में वायरल लोड टेस्टिंग तथा संक्रमित मरीजों को हिपेटाइटिस बी0 और हिपेटाइटिस सी0 की  दवाओं की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी। 

       जनपद में 27 जुलाई 2024 एवं 28 जुलाई 2024 को हिपेटाइटिस दिवस के अवसर पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा सभी ब्लॉक के अधीक्षक व प्रभारी चिकित्साधिकारी, एच0ई0ओ0, बी0पी0एम0, डी0सी0पी0एम0 एवं कार्यलय के अन्य कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Related

डाक्टर 2086335034973366857

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item