साहब! गांव के 20 परिवारों का बाधित है आवागमन, रास्ता निर्माण करवाया जाय

 मटियारी गांव के दर्जन भर ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को सौंपा पत्रक


केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के मटियारी गांव के लगभग एक दर्जन ग्रामीण सोमवार को उपजिलाधिकारी सुनील भारती से मिलकर पत्रक सौंपते हुये रास्ते से कब्जा हटवाने को लेकर शिकायत करते हुए जनहित में रास्ता निर्माण करवाने की बात को कही। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के ही 20 परिवारों के लिए आने व जाने के लिए रास्ता नहीं है। रास्ते के निर्माण के लिए मुख्य विकास अधिकारी व जिलाधिकारी के यहां गुहार लगाई गई थी। तत्पश्चात मुफ्तीगंज बीडीओ, हल्का लेखपाल, कानून गो के साथ पुलिस बल मौके पर पहुंचकर रास्ते की पैमाइस करते हुए कब्जाधारियों के निर्मित शेड को चिन्हित करते हुए हटाने के निर्देश दिये। इसके बाद कुछ लोगों ने रास्ते से अपना कब्जा हटा लिया, मगर बीकेटी गिरी पुत्र सुखराम अपना कब्जा हटाने में आनाकानी कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी से हल्का लेखपाल व पुलिस के संयुक्त टीम बनाकर उक्त कब्जे को हटवाने की मांग की जिससे गांव वालों के लिए रास्ता निर्माण में अवरोध न उत्पन्न हो सके।

Related

JAUNPUR 4059330282831149305

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item