18 जुलाई तक अगर नाला का सफाई नहीं कराया गया तो होगा भूख हड़ताल

 कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं साफ हुआ इमामपुर बाजार का बजबजाता नाला

युवा समाजसेवी के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर नाला सफाई का सौंपा गया ज्ञापन


जौनपुर। जिले के खुटहन ब्लाक अंतर्गत इमामपुर बाजार में आराजी न.249 जिसका पुराना नम्बर 125 के नाले की सफाई न होने से बारिश में बदहाल स्थिति पैदा हो जाने की समस्या को लेकर युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा के नेतृत्व में कई लोगों ने जिला अधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिए। तथा लिखित शिकायत के रूप में मांग किए कि इमामपुर बाजार होते हुए इमामपुर बॉर्डर (पुलिया )तक कच्ची नाला पर कई जगह अतिक्रमण हुआ है।

 नाला में जंगली पौधा, घुर व अन्य चीज जम हो जाने से पानी के निकासी गांव से बाहर नहीं हो पा रही है। इसलिए तत्काल नाला की सफाई करना और नाला से अतिक्रमण को हटाना अत्यंत महत्वपूर्ण और जरूरी है। जिससे अत्यधिक बरसात होने पर गांव से नाला होते हुए  पानी गोमती नदी में निकल जाए। श्री वर्मा ने कहा कि अगर नाला की सफाई नहीं होता है तो बरसात से होने वाली गांव में हानि की जिम्मेदारी खंड विकास अधिकारी और ग्राम विकाश अधिकारी व जिला प्रशासन के ऊपर होगा। और श्री वर्मा ने कहा कि कई बार ब्लॉक से लेकर  जिलाधिकारी तक प्रार्थना पत्र देने के बाद भी अभी तक नाला का सफाई नहीं कराया गया अगर 17 जुलाई तारीख के अंदर नाला का सफाई नहीं किया जाता है तो हम ग्रामीण मजबूर होकर 18 जुलाई को ब्लॉक खुटहन के परिषद में भूख हड़ताल पर रहेंगे इसके जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।बरसात बहाव के पानी का समस्या बहुत जटिल है। इस अवसर वर्मा के साथ अविरल सिंह अधिवक्ता,विपिन वर्मा, , अच्छे लाल सोनी ,सतीश अग्रहरि अशोक अग्रहरि ,प्रेमचंद अग्रहरि आनंद गौतम, राम जीत गौतम, गोविंद गुप्ता, कन्हैया लाल सोनी ,गुड्डू सोनी, कुलफत गौतम,राजकुमार यादव,मायाराम गुप्ता, पिंशू कुमार,शैलेंद्र गुप्ता,मंगल तिवारी, बृजेश अग्रहरी, रितेश अग्रहरी, राम आसरे , सोनू, मो रुस्तम साहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 9180086556978184271

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item