धान की रोपाई करते समय 11 केवी तार के चपेट में युवती झुलसी

  ज़मीन से कुछ दूरी ऊपर से लटक रहा तार, कई हुए हादसे महकमा बेख़बर 


यूसुफ खान

खेतासराय(जौनपुर) बिजली महकमा की लापरवाही से 11 केवी वोल्टेज तार के चपेट में रविवार को मानीकला में धान की रोपाई के दौरान एक युवती बुरी तरह झुलस गई । आनन फानन में परिजनों ने निजीय अस्पताल में भर्ती कराया गया । हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफ़र कर दिया । घटना के बाद से बिजली महकमा के प्रति लोगों में गहरा आक्रोश है । विभाग की समय समय पर पेट्रोलिंग महज़ खानापूर्ति साबित हो रही है । 

बताया जाता है कि उक्त गांव के गुरैनी मार्ग पर नियाज़ नेशनल स्कूल के पीछे लालता बिंद की 18 वर्षीय पुत्री लक्ष्मीना अपने परिवार के साथ रविवार की दोपहर खेत में धान की रोपाई कर रहे थे । जमीन से क़रीब तीन फिट की दूरी की ऊँचाई से 11 हज़ार वोल्टेज का तार गुजरा है । तार के अचानक चपेट में आने से झुलस गई । उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है । डाक्टरों के अनुसार वह लगभग 45 प्रतिशत झुलसी है । 

ग्रामीणों की मानी जाए तो 11 केवी के लटक रहे तार से पूर्व में दो हादसे हुए फ़िर भी महकमा को जूं नही रेगा । बारिश के मौसम में विधुत विभाग अभियान चलाकर पेड़ो की शाखों की कटाई छटाई के साथ गहन पेट्रोलिंग हो रही है फ़िर भी विभाग गहन निद्रा में जो सवाल खड़ा कर रहा है । क्या महकमा को किसी के मौत का इंतज़ार है? 

इस सम्बन्ध में एसडीओ अजीत कुमार यादव से कई बार रिंग मिला गया लेकिन उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा ।

Related

डाक्टर 6090910503352547355

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item