सत्याग्रह आन्दोलन के 1062वें दिन प्रधानमंत्री को भेजा गया आमंत्रण पत्र

 जौनपुर। पत्रकार उत्पीड़न, भ्रष्टाचार, जनसुनवाई पोर्टल पर फर्जी निस्तारण, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण घोटाला एवं सिरकोनी बाजार (इजरी) की भीषण डकैती काण्ड के अभियुक्तों के विरूद्ध कार्यवाही को लेकर जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेट परिसर में चलाए जा रहे ‘सत्याग्रह आन्दोलन‘ के 1062वें भारत के प्रधानमंत्री के नाम एक आमंत्रण पत्र प्रेषित किया गया। पत्रक के माध्यम से कहा गया कि प्रधानमंत्री द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान की हनक जौनपुर के जिलाधिकारी और राष्ट्रीय राजमार्ग-56 के निर्माण के सक्षम प्राधिकारी/मुख्य राजस्व अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे गणेश प्रसाद एवं आन्दोलन से सम्बंधित अधिकारियों तक नहीं पहुँच पा रही है। जनपद में प्रधानमंत्री के उपस्थिति से जनपद के आम जनमानस को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलने की प्रबल सम्भावना है। इन्हीं  उम्मीद के साथ प्रधानमंत्री को जौनपुर में चलाए जा रहे सत्याग्रह आन्दोलन के चौथे वर्ष के प्रवेश पर 9 अगस्त 2024 दिन शुक्रवार को सादर आमंत्रित किया गया है। उक्त आशय की जानकरी सत्याग्रह आन्दोलनकारी यशवन्त गुप्त ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है।

Related

जौनपुर 4633568992426958804

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item