दो दिन देश में जमकर चला चुनावी सट्टा, हुआ करोड़ों कारोबार

चार जून को मतगणना के दौरान तीन लेयर में लगेंगी बाज़ी, दोनों गठबंधन के अलावा दलों और प्रत्याशियों पर भी आईपीएल सरीखे लगेंगे दांव l

 -इंडिया गठबंधन की बाज़ नज़र ईवीएम, पोस्टल बैलेट, सत्ताधारी दल व स्थानीय प्रशासन परl एजेंट होंगे मतगणना टेबल परl कार्यकर्ताओं की ट्रेंड फ़ौज 3 जून की आधी रात से जम जाएगी काउंटिंग स्थल से कुछ दूर l

-सेल फोन पर लगने वाले हर दांव की फड़ पर वसूली कर रही है पुलिस, बानगी के तौर पर जौनपुर में हो चुका है लाखों का वारा न्यारा l मतगणना के दिन सट्टा के छोटे से लेकर बड़े फड़ लगेंगे, हर पल बदलेगा भाव, उसी अनुरूप लगेंगे दांव l



---------------------------------------

कैलाश सिंह/अशोक सिंह/एकलाख खान

----------------------------------------

नई दिल्ली/लखनऊ/ जौनपुरl प्रतीक्षा का वक़्त तीन जून की शाम को ही समाप्त मानकर जहाँ  हर दल, उम्मीदवार और गठबंधन  के नेता, कार्यकर्ता जागते हुए रात बिताने को तैयार हैं, वहीं मतदान एक जून को खत्म होने पर आईपीएल सरीखे सट्टा लगाने वाले छोटे, बड़े जुआरी एक्जिट पोल की तेज़ी के साथ सक्रिय हो गए l जिलों से लेकर देशभर में लाखों से करोड़ों का सट्टा लगने लगाl दो दिन में करोड़ों का यह जुवा शेयर बाज़ार के प्रभावित होने पर भी खेला गया l मतगणना के दिन तो यह सट्टा मौसम की तरह चाल बदलेगा l जौनपुर की बानगी देखें तो यहाँ दोनों सीटों के प्रत्याशियों के साथ प्रदेश भर की सीटों और राष्ट्रीय स्तर पर दोनों गठबंधन को मिलने वाली सीटों पर भी दांव लगाए गए l यहाँ के जुआरियों का मुख्य संपर्क केंद्र कोलकाता बताया जाता है l चुनाव के दौरान कुछ को पुलिस ने पकड़ा तो उन्हें छोड़ा भी इसी शर्त पर की यहाँ जितने का सट्टा लगेगा उसमें हमारा प्रतिशत (फड़) का हिस्सा निर्धारित रहेगाl दूसरी तरफ़ प्रशासन भी किसी उपद्रव से निपटने की तैयारी कर चुका है l खासकर विपक्षी नेताओं, कार्यक्ताओं पर दो दिन पूर्व से नज़र रख रहा है l

एक ओर जहाँ सट्टा बाज़ार( एक्जिट पोल से जुड़ा) एनडीए की सरकार बना रहा है वहीं राजनीतिक विश्लेषण पर गौर करें तो सरकार बनने- बिगड़ने को लेकर दोनों गठबंधन की नींद उड़ी है l एक सत्ता पर काबिज होने को आतुर है तो दूज़ा जनता के बदलाव को भांपते हुए रात जागकर बिता रहा है l राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव की बात पर गौर करें तो जाहिर तौर पर सत्ता पर काबिज होने का ख्वाब देख रहे एनडीए और बीजेपी की नींद उड़ी हुई है l एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में श्री यादव ने कहा कि ग्राउंड लेबल पर घूमकर लोगों से मैने बातचीत की तो पता चला कि एनडीए  250 से उपर नहीं बढ़ती दिख रही है l उनकी बात पर यह एक शे'र सटीक बैठ रहा है- "बुलन्दी देर तक किस सख्स के हिस्से में रहती है, बहुत ऊँची इमारत हर घड़ी खतरे में रहती हैl" खैर अब बहस का दौर खत्म रिजल्ट देखिए l

जौनपुर की बानगी देखें तो अब इंतज़ार की घड़ी खत्म l तीन जून की रात 12 बजे से काउंटडाउन यानी घड़ी उल्टी चलेगीl विपक्षी गठबंधन इंडिया के कार्यकर्ता 12 बजे रात के बाद मतगणना स्थल जौनपुर के पूर्वांचल विश्वविद्यालय से मानक के अनुरूप निर्धारित दूरी पर डेरा जमा लेंगे, इसकी व्यवस्था दो दिन पूर्व से हो चुकी है l दिल्ली में हुई बैठक के बाद आये निर्देश पर एजेंटों के अलावा उनकी मदद के लिए हर पल लगातार बाहर हर सुविधाओं से लैस रहने वाले कार्यकर्ताओं की फौज़ को भी प्रशिक्षित किया गया है l उन्हें यह बताया गया है कि किसी भी स्थिति में वह अपना आपा खोकर उन्माद की स्थिति का खुद 'कारण' न बनें l उन्हें अपने जिले, प्रदेश और राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली तक बनाई गई चेन को जानकारी देनी है ताकि जरूरत पड़ने पर न्यायिक प्रक्रिया के लिए तत्पर लोग भी उचित कदम उठा सकें l

Related

डाक्टर 6552743384794702131

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item