पुलिस बल व चकबन्दी विभाग ने ड्रोन कैमरे की देख—रेख में की जमीन की नापी
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_965.html
सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के जमैथा गांव के शिवपुर पुरवा में शुक्रवार को एक विवादित जमीन की नाप पुलिस बल व चकबन्दी विभाग के राजस्व की टीम ने ड्रोन कैमरे की देख—रेख में किया।
मालूम हो उक्त जमीन की पैमाइश के लिए कलावती यादव ने हाइकोर्ट में याचिका दायर किया था। हाइकोर्ट के निर्देश पर राजस्व की टीम थाने पहुंची जहां से मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए थाना प्रभारी जेपी यादव, एसओ गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी, एसओ जलालपुर मनोज सिंह, डेड प्लाटून पीएसी, विभिन्न थानों के एक दर्जन एसआई, चौकी प्रभारी ईश्वर चन्द्र त्रिपाठी मयफोर्स उक्त गांव के शिवपुर पुरवा में पहुंच गये जहां दोनों पक्षों सहित गांव के सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में राजस्व की टीम ने जमीन की पैमाइश किया। पैमाइश की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही थी।