प्रभारी चिकित्साधिकारी ने एएनएम सेंटर से कब्जा हटाने को दिया अल्टीमेटम
अनाज, भूंसा व लोहे का सामान रखकर किया कब्जा
खुटहन(जौनपुर)थाना क्षेत्र के अशरफगढ़ गॉव स्थित एक एएनएम सेंटर को कब्जा मुक्त कराने गए प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ रोहित लाल ने कब्जेधारी से अगले दो दिन में कब्जा हटाने का अल्टीमेटम दिया है। कब्जा नही हटाने की स्थित में सख्त कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।
गौरतलब है कि खुटहन पट्टीनरेंद्रपुर रोड़ पर 400 मीटर अंदर स्थित असरफगढ़ गांव में सरकार द्वारा ऐनम सेंटर का निर्माण इस आशय के साथ कराया गया था कि गर्भवती महिलाओं को 4 से 5 किलोमीटर दूर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र न जाना पड़े, और आसानी से इन महिलाओं को ऐनम सेंटर पर ही टीका व आपात स्थिति में प्रसव कराया जा सके। लेकिन विडम्बना है कि जब से इस सेंटर का निर्माण हुआ है तभी से प्रशासन की उदासीनता व लापरवाही के चलते उस गॉव के कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर लिया गया है।वहां कब्ज़ेदारों के द्वारा जानवरों को बांधा जा रहा है। कमरे में अनाज, भूसा, लोहा लक्कड़ रखा जाता है। कई बार संबंधित अधिकारियों के द्वारा कब्जे को खाली करने के लिए कहा गया लेकिन खाली नही हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ रोहित लाल ने बताया कि सम्बंधित को दो दिन के अंदर कब्जा खाली करने का अल्टीमेटम दिया गया है। अन्यथा की स्थिति में सख्त कानूनी कार्यवाही कराई जाएगी।