सरकारी एक्जिट पोल को विपक्ष ने नकारा!

-संसदीय चुनाव 2024 ने नये प्रतिमान गढ़े, दो धड़े में बंटे मीडिया के एक धड़े को जनता ने माना सरकारी, दूसरा गैर सरकारी जिसे आमजन के साथ विपक्ष का भी भरोसा हासिल l

-पहले धड़े का ही नाम है गोदी मीडिया, इसने एक जून को पहले से तैयार एक्जिट पोल को जारी करके आखिरी नेरेटिव गढ़ने को जुआ खेला और आमजन को किया भ्रमित, अपना भरोसा तोड़ाl

-------------------------------------------

कैलाश सिंह/अशोक सिंह/एकलाख खान

--------------------------------------------

नई दिल्ली/लखनऊ/वाराणसी l इस बार हुए आम चुनाव में गोदी मीडिया पर सरकारी होने का ठप्पा उसी तरह लग गया जिस तरह एक दशक पूर्व तक किसी भी ट्रेन दुर्घटना में प्रशासन द्वारा जारी मृतकों की संख्या पर आमजन कतई भरोसा नहीं करता थाl एक और ताज़ा उदाहरण पांच साल पूर्व का है जो देश भर में एक साथ देखा- सुना गया l वह था कोरोना काल, जिसे लाखों, करोड़ों परिवारों ने झेला है, अस्पतालों से लेकर शमशान घाट- कब्रिस्तान तक में अपनों के इलाज, पहचान तक को तरसने वालों में से तमाम को सरकारी आंकड़े में जगह नहीं मिली लेकिन लोगों को मीडिया पर भरोसा था l इस चुनाव में जिस तरह गोदी मीडिया ने एनडीए गठबंधन की मुख्य पार्टी के कार्यकर्ता सरीखे काम किया, उसे देख आमजन ने सरकारी मीडिया का तमगा दे दिया l

 इसका प्रमाण उन्हें अपनी घटती टीआरपी, प्रसार- रीडरशिप से मिल रही l तमाम लोग ऐसे अखबार और टीवी देखना बन्द करते जा रहे हैं l अब लोग सोशल मीडिया पर एक्जिट पोल खोज रहे जहाँ उसकी बजाय उन्हें ग्राउंड लेबल की प्रान्त स्तर पर एक- एक प्रत्याशी की स्थिति पर विश्लेषण मिल रहे हैं l उनका कहना है कि सच के करीब एक्जिट पोल कोई तब कर सकता है जब हर फेज़ में सीटों के आधार पर निर्धारित संख्या में लोगों के मन टटोले जाएं l दिलचस्प ये रहा की पब्लिक का मूड भी मौसम के तापमान की तरह निरंतर बदलाव की रफ़्तार पकड़े रहा l हवाई शॉट दिखाने वाले हों या प्रिंट में दो- तीन पेज का इंटरव्यू, जिसमें सवाल नहीं थे, केवल चारण गाथा थीl जिसे लोग उसी तरह फेंक दिये जिस तरह फीचर फिल्मों को नकारकर शॉर्ट फिल्में देखने वालों की जमात बढ़ रही हैl एक जून की शाम 6.30 बजे से एक साथ घण्टे भर में गोदी मीडिया उसी तरह एक्जिट पोल दिखाने लगे मानो किसी अन्य देश पर सर्जिकल स्ट्राइक हो l

दूसरे धड़े के मीडिया में अधिकतर सोशल प्लेटफार्म पर हैं, इनमें कई पर ज्योतिषी भी हैं जो इंडिया गठबंधन की तरह एक्जिट पोल को नकार रहे हैं l वह तो ज्योतिषीय गणना के हिसाब से एनडीए गठबंधन को नीचे कर उनके एक तड़ीपार नेता को फिर जेल जाने की बात कहने से गुरेज नहीं कर रहे l वह भविष्यवाणी करते हैं कि वोट गिनती के दिन मङ्गल घर बदल रहे जो एनडीए को पराजित करते हुए इंडिया को सत्ता में देख रहे हैं l मङ्गल ग्रह के गोचर से एनडीए को भारी नुकसान होगा l दावा करते हैं कि ये घटना 4 जून से शुरू हो जाएगी, इसी दिन ग्रह परिवर्तन हो रहा है l एक्जिट पोल को उन्होंने फ्रॉड करार दिया l

अंतिम चरण का मतदान एक जून को समाप्त हुआ लेकिन मत पेटी व ईवीएम स्ट्रांग रूम तक पहुँच भी नहीं पाई थी कि एग्जिट पोल आने लगे l यही जल्दबाज़ी उसके प्रायोजित होने की तरफ़ साफ़ ईशारा करता है l इस दिन एक तरफ़ मोदी साधना करके लौट रहे थे और एक्जिट पोल धूम मचा रहा था तो दूसरी ओर इंडिया गठबंधन की बैठक दिल्ली में चल रही थी l सभी घटक दलों के मुखिया के जरिये देश के हर कोने में स्थित अपने जिलाध्यक्षों को निर्देश दिये कि किसी टीवी शो या जीत के गुमान अथवा एक्जिट पोल से खुद के हार से खुशी या गम मनाने की बजाय अपने कर्यक्ताओं को प्रशिक्षित करके किसी भी घपले से बचने को सतर्क रहें l जीत का प्रमाण पत्र मिलने के बाद ही जश्न मनाएं l मन में जीत का हौसला रखें क्योंकि ग्राउंड पर मतदाता के मन को स्थानीय लोग ही पढ़ पाए हैं l बैठक में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने बताया की देशभर से गठबंधन के स्थानीय नेताओं से मिली रिपोर्ट से हमारे गठबंधन को 295 सीटें मिल रही हैं l केंद्रीय निर्वाचन आयोग से अपील की गई है कि ईवीएम से पूर्व बैलेट के वोटों की गिनती होl हर बूथ के कुल वोटों में से पड़े वोट की पर्ची और ईवीएम की स्क्रीन पर उन वोटों को टैली करा कर ही गिनती शुरू होl फ़ार्म 17 सी हर प्रत्याशी के लिए वोटों का रिकॉर्ड होता है, इसे मतगणना के दिन दर्ज किया जाता है l इसमें उम्मीदवार का नाम और प्राप्त वोट की जानकारी होती है l 

इधर वाराणसी से मिली रिपोर्ट के अनुसार यहाँ भी बदलाव की बयार तेज़ थी l कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय तीसरी बार पीएम मोदी के सामने मैदान में हैं l अबकी  मतदान के दिन वह बुलन्द हौसले से मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए खुद को आमजन का बेटा बताते रहे l पुर्वांचल के जिलों में सपा कर्यक्ताओं को गिनती के दिन के लिए प्रशिक्षण चल रहा है l कांग्रेस भी अपने प्रत्याशियों वाली सीटों पर बाज़ नज़र रखे हैl

Related

गाजीपुर 613024950106759950

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item