नीट परीक्षा परिणाम में हुये भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी आक्रोशित

 

जौनपुर। नीट परीक्षा परिणाम में हुए भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से पार्टीजनों ने कहा कि नीट परीक्षा जो देश की सबसे प्रतिष्ठित और बड़ी परीक्षाओं में एक है, का पेपर लीक हो गया। बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवानों को भ्रष्ट्राचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया गया। जहां संवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तियों का टोटा हैं, वहीं भ्रष्टाचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओं का पेपर लीक करवाने की जिम्मेदार हैं। इसकी वजह से नौजवानों को अपने उज्ज्वल भविष्य का कोई मार्ग नहीं दिख रहा है। पार्टीजनों ने कहा कि नीट परीक्षा का परिणाम 14 जून को आना था परंतु आनन-फानन में लोकसभा चुनाव के परिणाम के दिन ही 4 जून को ही परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इससे सवाल उठता है कि किस गुनाह को छिपाने के लिये इसका परिणाम उस दिन घोषित किया गया और जिस प्रकार 67 बच्चों को पूरे 720 अंक दिये गये। एक ही कोचिंग के कई बच्चों को 720 अंक दिये गये। कुछ बच्चों को 718, 719 नंबर दिये गये जो असम्भव हैं, क्योंकि एक प्रश्न छोड़ देने या गलत करने पर 4 या 5 नंबर कम होने चाहिए तो 718 और 719 नम्बर कैसे दिये जा सकते हैं? इससे प्रतीत होता है कि नीट परीक्षा में गम्भीर त्रुटि और भ्रष्टाचार किया गया है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति से नीट परीक्षा परिणाम की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों को जेल भेजने की मांग करती है जिससे नीट अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ न्याय हो सके। इस अवसर पर पार्टी के तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 7299704843700293167

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item