विविध कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ लोक संगीत महोत्सव
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_921.html
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड स्थित अमारी गांव में दो दिवसीय लोक संगीत महोत्सव विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। सर्वोदय सेवा संस्थान अमारी एवं दयाशंकर पाण्डेय सेवा संस्थान दोस्तपुर सुल्तानपुर तथा रामफेर मिश्रा सेवा संस्थान देवरी कटरा सुल्तानपुर के संयुक्त तत्वावधान में लोक कलाकारों ने भजन, लोक गीत, नृत्य आदि की प्रस्तुति कर जनमानस को भाव—विभोर कर दिया। लोक संगीत के प्रारंभ में अयोध्या धाम से आयी प्रगति मिश्रा ने गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में हरे रामा शिव के जटा में समानी श्री गंगा महारानी रे हरी की प्रस्तुति से लोगों को भाव—विभोर कर दिया। कार्यक्रम में अंकित मिश्र ने भजन भगवान का कर लो जगत दो दिन का मेला है, की अनुपम प्रस्तुति से संगीत प्रेमियों को मंत्र—मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में लोक कलाकार लाल चन्द पाण्डेय, सुहानी, संगमलता, अंशिका तिवारी, प्रीती, अथर्व तिवारी, अंकित मिश्र, गौरव पाण्डेय, आरती पाण्डेय आदि लोक कलाकारों ने भी लोक विधा पर आधारित लोक संगीत प्रस्तुत करके लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन सौरभ पाण्डेय ने किया। सर्वोदय सेवा संस्थान के निदेशक बृजेश पाण्डेय एवं दयाशंकर पाण्डेय सेवा संस्थान की अध्यक्ष मालती एवं रामफेर मिश्र सेवा संस्थान के अध्यक्ष इन्दु प्रकाश मिश्र ने कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए आगन्तुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर भारी संख्या में संगीत प्रेमी मौजूद रहे।