सोशल मीडिया पोस्ट पर खूनी संघर्ष

 

मुख्यमंत्री का फोटो लगाकर भाजपा को गाली देने का पोस्ट इंस्ट्राग्राम पर हुआ था जारी

रात में हुये बवाल में 11 लोग घायल, आधा दर्जन जिला चिकित्सालय रेफर

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत छिदवा भादी गांव में इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री के पोस्ट पर कमेंट करने के मामले को लेकर दो वर्गों में जमकर लाठी डंडा चला। इस दौरान दर्जन भर लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल आधा दर्जन गम्भीरो कों जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।
बताया जाता है कि इंस्ट्राग्राम पोस्ट पर एक अल्पसंख्यक वर्ग के युवक द्वारा मुख्यमंत्री का फोटो चस्पा कर भाजपा कों गंदी गालियां लिख दिया गया। जानकारी के बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने युवक के परिजनों से शिकायत किया जिससे गुस्साये मनबढ़ युवक ने दर्जनों युवाओं को साथ ले बहुसंख्यक पक्ष के घर पर हमला कर दिया। जब तक लोग समझ पाते दोनों पक्षों से 11 लोग बुरी तरह ज़ख़्मी हो गये। घायलों को राजकीय चिकित्सालय लाया गया।
घायलों में एक पक्ष के 35 वर्षीय मंजू पत्नी विनोद, 36 वर्षीय संतोष पुत्र भोला, 36 वर्षीय विनोद पुत्र नंदलाल, 18 वर्षीय विपिन पुत्र पप्पू, 10 वर्षीय पवन पुत्र भोला, 21 वर्षीय सूरज पुत्र भोला, 21 वर्षीय ऊषा पत्नी पप्पू और दूसरे पक्ष से 21 वर्षीय करिम पुत्र मोवीन, 20 वर्षीय नजमुल निशा पुत्री मोवीन, 60 वर्षीय सगीर पुत्र बेकारु, 56 वर्षीय सबाना पत्नी सगीर अहमद घायल हों गये। वहीं विपिन, पवन, मंजू, सूरज, नजमूल और सगीर अहमद की हालत चिंताजनक देख जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया।
 फिलहाल मौके पर पहुंचे कोतवाली निरीक्षक मनोज ठाकुर ने बताया कि चार उपद्रवियों कों पकड़ कोतवाली लाया गया। इसको शांति भंग की धारा में चालान भेजा गया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल तैनात किया गया है।

Related

जौनपुर 7508007196051563485

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item