आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_895.html
एक भैंस थी गर्भवती, 25 दिन में देती बच्चा
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के टेकारडीह गांव में देर सायंकाल हुई बारिश के बीच आकाशीय बिजली ने भी कहर बरपाया। इलाके में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग के परिवार की दो भैसों पर आकाशीय बिजली गिरी। इस हादसे में दोनों भैंसों की मौत हो गई।जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी पीड़ित परिवार के सदस्य रावती देवी पत्नी मुन्ना प्रसाद यादव ने बताया कि उनके पास दो भैंस थी जिसे उन्होंने बच्चे की तरह पाला था।
बीते सोमवार की शाम भैंस सिवान में चर रही थी तभी बारिश शुरू हुई और तड़क के साथ बिजली गिरने से उसकी 3 वर्ष की पड़िया व एक गर्भवती भैंस बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। इससे उसे भारी आर्थिक नुकसान हुआ है जबकि घटना स्थल से सौ फीट की दूरी पर गांव के 7 बच्चे खेल रहे थे। वे झटका खाकर गिर पड़े व बाल—बाल बचे। उनका कहना है कि यह भैंस उनकी आमदनी का भी साधन थी। पारिवारक सदस्यों ने प्रशासन से इस संबंध में उचित मुआवजा देने की मांग किया है। घटना की सूचना पर राजस्वकर्मी ने मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन किया।