तहसीलदार मछलीशहर , बदलापुर को डीएम ने दी चेतावनी
जौनपुर । जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने धारा 24 तथा धारा 80 के मामले की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि इससे संबंधित जितने भी वाद लंबित है उनका त्वरित निस्तारण कराएं। साक्ष्य आदि को लेकर अनावश्यक देरी ना करें।
धारा 24 के सर्वाधिक मामले मछलीशहर तथा सदर में पाए गए जिस पर उन्होंने कब्जादखल, पैमाईश आदि से संबंधित मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के निर्देश दिए तथा आदेशों को नियमित रूप से अपलोड कराने के भी निर्देश दिए।
इसके पश्चात उन्होंने रियल टाइम खतौनी की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जो अंश लिखे जा रहे हैं उनके समीक्षा कराना भी सुनिश्चित करें।
घरौनी वितरण के संदर्भ में बदलापुर में कम वितरण पाया गया जिस पर उन्होंने से लक्ष्य के सापेक्ष वितरण बढ़ाने के निर्देश दिए।
5 वर्ष से अधिक वादों के निस्तारण की समीक्षा के दौरान नायब तहसीलदार बयालसी, पैसारा, कस्बा, सुजानगंज, बरसठी, नगर, सरेमू, बारी, सहित तहसीलदार मछलीशहर, तहसीलदार बदलापुर को कम वादों का निस्तारण किए जाने पर चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए और कहा कि 05 जुलाई तक सभी पुराने मामले का निस्तारण करा दे अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसके साथ उन्होंने खसरा की फीडिंग करने के निर्देश देने के साथ ही एग्रिस्टैक की भी समीक्षा की।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, उपजिलाधिकारीगण, समस्त तहसीलदार और नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।