रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ कार्यशाला

जौनपुर।  जनपद की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक क्षेत्र की अग्रणी संस्था संस्कार भारती द्वारा 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का समापन समारोह "पल्लवन " का आयोजन सायं 7:00 बजे से होली चाइल्ड एकेडमी, रूहट्टा में हुआ।  

यह कार्यशाला उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी एवं राज्य ललित कला अकादमी एवं संस्कार भारती जौनपुर के संयुक्त तत्वावधान में भरतनाट्यम व चित्रकला विधा की आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा.गोरख नाथ पटेल (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी), विशिष्ट अतिथि डॉ.आलोक कुमार यादव, डा अशोक कुमार सिंह व डा . नीलम सिंह,संरक्षक रवींद्र नाथ , संस्थाध्यक्ष डा. ज्योति दास व श्री सुजीत कुमार ,काशी प्रांत महामंत्री ने मां सरस्वती व भगवान नटराज जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। संस्था के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा ध्येय गीत का सामूहिक गान किया गया। संस्था के महामंत्री  अमित गुप्ता अंशु ने कार्यशाला के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सभी अतिथियों  का सम्मान पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया। भरतनाट्यम प्रशिक्षुओं द्वारा स्वागत नृत्य की प्रस्तुति की गई, राम चन्द्र कृपालु भजमन भजन पर बच्चों ने मनमोहक नृत्य किया। बिरहा गायक  विजय कुमार यादव व साथी कलाकारों ने नारी सशक्तिकरण आधारित बिरहा की प्रस्तुति दी। 

भरतनाट्यम प्रशिक्षिका सुश्री कनिष्का अग्रहरि व कंटेंपरेरी नृत्य के प्रशिक्षक श्री रोहित राव ने अपने सधे नृत्यों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कंटेंपरेरी नृत्य के बच्चों ने अपने अंदाज में नृत्य प्रस्तुत किया। अंतिम प्रस्तुति भरतनाट्यम एवं कंटेंपरेरी नृत्य की फ्यूजन की प्रस्तुति हुई। पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। डा. गोरखनाथ पटेल जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह कार्यशाला बच्चों में अन्तर्निहित गुणों को निखारने का कार्य करती हैं।  संस्कार भारती देश की कला एवं संस्कृति से नई पीढ़ी को परिचित कराना व उन्हें सीखने हेतु प्रेरित करने का कार्य भी करती है। चित्रकला प्रदर्शनी का अवलोकन अतिथियों व अभिभावकों द्वारा किया गया। चित्रकला प्रशिक्षक श्री रविकान्त जायसवाल के निर्देशन में बच्चों ने कला की बारीकियों को सीखा। बच्चों द्वारा बनाई गई विभिन्न विषयों की पेंटिग की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की। अतिथियों द्वारा प्रशिक्षको को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट सहयोगी डॉ. तूलिका मौर्य, श्री लोकेश जी, डॉ. प्रियंका जी व डा अशोक कुमार सिंह को अंगवस्त्रम  व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। संस्था अध्यक्ष डा ज्योति दास ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वन्देमातरम गान से हुआ। 

कार्यक्रम का सफल संचालन  ऋषि श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर डॉ अरूण कुमार मिश्र , डॉ राजेश मौर्य , डा ब्रह्मेश शुक्ल, संतोष सिंह , मनीष गुप्ता , राजकमल, डाॅ नरेंद्र पाठक, ज्योति श्रीवास्तव व श्रीमती सुषमा गुप्ता उपस्थित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने में अवधेश जी, मनीष अस्थाना,  राजेश किशोर, विष्णु गौड़,  सुप्रतीक, आलोक रंजन, बालकृष्ण, अरूण केसरी, अंकुर मिश्र, आकाश सेठ व राजेश अग्रहरि का विशेष योगदान रहा।


Related

खबरें जौनपुर 6395528973999828913

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item