साहब! दबंगों ने खड़ंजा उखाड़कर बना ली दीवार

 ग्रामीणों ने कहा— 50 घरों के आवागमन को दबंगों ने किया बाधित


केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के औवार गांव के लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने शनिवार को उपजिलाधिकारी सुनील भारती से मिलकर पत्रक सौंपते हुये गांव के ही दबंग लोगों पर सड़क पर दिवाल खड़ाकर आवागमन को बाधित करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्रामसभा की भूमि पर ग्राम प्रधान द्वारा खड़ंजा लगवाया जा रहा है जिस पर गांव के ही दबंग लोगों ने सरकारी धन से लगे खड़ंजे को उखाड़कर दिवाल का निर्माण कर लगभग 50 लोगों के आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर दिया है। इसकी शिकायत उपजिलाधिकारी से करने के बाद हल्का लेखपाल द्वारा मौके पर जाकर जांच कर विपक्षी को रास्ते से दिवाल हटाने की बात को कही। बावजूद इसके भी विपक्षी लोगों ने दिवाल हटाने के बजाय दिवाल को और ऊंची कर दी जिसको लेकर हम सभी ग्रामीणों ने दोबारा उपजिलाधिकारी से मिलकर मामले से अवगत कराते हुए विपक्षी के ऊपर कठोर कार्यवाही करते हुए आवागमन को सुचारू रूप से शुरू कराने की गुहार लगाई है।

Related

डाक्टर 7342663776672954196

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item