चौकियां धाम के तालाब में मृत मछलियों से उठ रहीं दुर्गंध
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_785.html
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम के मंदिर के बगल में स्थित तालाब में बीते 2 दिनों से लगातार मछलियां मर रही हैं। वहीं नगर पालिका सफाई कर्मियों द्वारा पहले दिन की कुछ मरी मछलियों को तालाब से बाहर निकाला गया। 2 दिन बीतने के बाद भी भारी संख्या में मृत उतराई मछलियां तालाब में पड़ी हैं जिससे क्षेत्र में भारी दुर्गंध होने के कारण क्षेत्र में महामारी फैलने की आशंका जताई जा रही है। तालाब में भारी संख्या में मछलियां मरी पड़ी होने के कारण मंदिर के अगल—बगल भारी दुर्गंध आ रही है। पूरा वातावरण दूषित हो रहा है। दूर—दराज से आये दर्शनार्थी अब तालाब में नहाने से कतरा रहे हैं। लाखों की लागत से बना तालाब में लगा पानी प्लांट भी बंद पड़ा है जिससे पानी शुद्ध नहीं हो रहा है।भीषण गर्मी होने से तालाब में पानी भी कम हो गया है। ज्ञात हो कि बीते 4 दिनों से भीषण गर्मी एवं उच्च तापमान के कारण मछलियां लगातार मर रही हैं। क्षेत्रीय लोगों ने नगर पालिका से अपील किया कि तालाब से मृत उतराई मछलियों को निकलकर जेसीबी से गड्ढा खोदकर दफन किया जाय जिससे क्षेत्र में दुर्गंध एवं महामारी को रोका जा सके।