विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

जौनपुर। विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल ने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को संदर्भित ज्ञापन जिलाधिकारी कार्यालय को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी कटरा से शिवखोडी जाते समय बीते 9 जून को हिन्दू श्रद्धालुओं की बस पर क्रूर पाकिस्तान पोषित इस्लामिक जेहादी आतंकवादियों का कायराना हमला किया जिसमें 10 निर्दोष हिन्दू तीर्थयात्री मारे गये। यह संपूर्ण देशवासियों को स्तब्ध करने वाली घटना है। इस क्रूरतम एवं दुष्कृत्य से पूरा देश आहत है जिसको लेकर आक्रोश भी है। इस मौके पर विहिप जिलाध्यक्ष विमल जी ने बताया कि जम्मू काश्मीर लंबे समय से पाकिस्तान पोषित आतंकवाद का दंश झेल रहा है। धारा 370 हटने के बाद एक आशा की ज्योति जगी है लेकिन लगता है कि उग्रवादियों का मनोबल अभी कम नहीं हुआ है। हिंदुओं को चिन्हित करके उनकी हत्या की घटनाएं बढ़ी हैं। इन सबके पीछे स्पष्ट रूप से पाकिस्तान का हाथ है जिसके विरुद्ध कठोर कदम उठाया जाना अत्यंत आवश्यक है। इसी क्रम में बजरंग दल जिला संयोजक गणेश मोदनवाल ने कहा कि देश के नई सरकार के शपथ के समय इस प्रकार का दुस्साहसिक कृत्य करके इस्लामी आतंकवादियों ने देश के संप्रभुता को चुनौती दी है। हम इस कायराना कृत्य की तीव्र निंदा करते हैं और विश्वास करते हैं कि इस प्रकार की गतिविधियों पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए निर्णायक और कठोर कदम उठाया जाय तथा केंद्र सरकार इस प्रकार के तत्वों को सरंक्षण देने वाले आंतरिक व विदेशी तत्वों का भी कठोरता से समुचित कार्यवाही करे। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद् के विभागाध्यक्ष उदयराज सिंह, जिलाध्यक्ष विमल सिंह, जिला संयोजक बजरंग दल गणेश मोदनवाल, सह संयोजक आनन्द उपाध्याय, कार्यसमिति सदस्य आशीष मिश्रा, जिला मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, नगर संयोजक रामेश्वर सोनी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 5982103644989755325

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item