भाजपा को मजबूत करने के लिए संघ खींचेगा नई 'बड़ी' लकीर

हिंदुत्व के सहारे सनातन का अस्तित्व बनाए रखने को आधार केन्द्र  बनेगी गोरक्ष पीठ, इसके लिए योगी आदित्यनाथ के चेहरे को राष्ट्रीय फ़लक पर लाएगा आरएसएस, भाजपा की टूटी सांगठनिक कड़ी को जोड़ने के लिए संघ से ही आएगा मुद्रा दोष मुक्त नया अध्यक्ष l

-यूपी 2027 फतह के लिए सीएम योगी ऐक्शन में, नौकरशाही को आमजन के लिए जिम्मेदार बनाने को बिजिलेंस और एंटी करप्शन जैसे तंत्र किए गए सक्रिय lअफसर जन समस्या निस्तारण में सुस्त दिखे तो नपेंगे, नहीं चलेगा कोरमl



----------------------------------------

कैलाश सिंह/अशोक सिंह

----------------------------------------

गोरखपुर/लखनऊ(तहलका टीम)l गोरखपुर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का शिविर अचानक नहीं, बल्कि पूर्व से निर्धारित थाl इसमें संघ प्रमुख का आगमन भी समान्य ही है l मीडिया और राजनीतिक दलों को इसलिए सब कुछ गम्भीर और प्रायोजित लग रहा है क्योंकि मोहन भागवत का आम चुनाव के बाद आया वक्तव्य जहां भाजपा के शीर्ष नेताओं के लिए सबक जैसा था वहीं नई सरकार के लिए साल भर से जल रहे मणिपुर की घटना का जिक्र उसकी जिम्मेदारी का एहसास कराने के लिए था l इन सब के बीच असल मकसद भाजपा और इस संगठन से उपर 'व्यक्ति' को मान लेने वालों को ही पार्टी की पराजय का मूल कारण बताना थाl दूसरी ओर विपक्षी दल संघ प्रमुख के आगमन को एनडीए सरकार के खिलाफ़ कुछ बड़ा होने का इंतज़ार कर रहे हैं,वहीं दो धड़े में विभक्त मीडिया के लोग भी शिविर में भागवत से योगी की मुलाकात के विविध मायने निकाल रहे हैंl पिछले सात साल पर नज़र डालिए तो दिखेगा कि मुख्यमन्त्री बनने के बाद से हर हफ्ते या पखवारे के अंत में योगी का प्रवास गोरक्ष पीठ में होता है l इस दौरान यदि लम्बा गैप हो जाता है तो उनके जनता दर्शन में भीड़ हजारों में हो जाती है l

यह बात तो खुली ही है कि संघ के हस्तक्षेप पर ही योगी को यूपी की कमान मिली थी l उसके बाद इतनी तेज़ी से मोदी के साथ योगी  का चेहरा पूरे देश में लोकप्रिय हुआ कि मोदी के बाद खुद को रेस में मानने वाले अमित शाह ने लखनऊ में योगी के बराबर एक अनौपचारिक पॉवर सेंटर विकसित कर दिया l यहीं से दिल्ली और लखनऊ के बीच शीत युद्ध शुरू हो गयाl शाह ने उस पॉवर सेंटर का प्रमुख एक ऐसे पत्रकार को बना दिया जिसने 2013-14 में उन्हें यूपी से परिचित कराने के साथ भाजपा को पहली बार बम्पर जीत दिलाईl वर्ष 2019 में भी टिकट वितरण में उसी की चली और इस बार भी वैसा ही हुआ लेकिन पार्टी को मुँह की खानी पड़ीl योगी की राह में रोड़ा बने सहयोगी संगठनों के वोटों के ठेकेदार भी फेल हो गए l यदि सब पहले की तरह ठीक होता तो चुनाव के बाद योगी की जगह कोई दूसरा चेहरा आना हैरतअंगेज नहीं होताl

 भाजपा की हार और पार्टी की हो रही दुर्दशा के साथ कार्यकर्ताओं के गिरे मनोबल पर संघ की पैनी नज़र उसी तरह थी जिस तरह यूपी के सिंहासन के खिलाफ़ चल रहे षडयंत्र पर रहीl छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा जैसे हालात यूपी का संघ नहीं होने देता l आरएसएस सूत्रों के मुताबिक भाजपा की दुर्गति जो महाराष्ट्र में दिख रही थी उसी को नज़ीर मानकर संघ यूपी के प्रति सतर्क थाl गोरखपुर के शिविर में आने से पूर्व संघ प्रमुख ने योगी आदित्यनाथ की सरकार को ताकत प्रदान कर चुके थे, तभी तो केंद्र में एनडीए की सरकार बनते ही मुख्यमन्त्री पूरे तेवर में दिखे l उन्होंने मन्त्रिमंडल की बैठक पहले ली और मन्त्रियों से गाँव किसान तक सम्पर्क पर बल दियाl इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा निज़ी तौर पर अपनी टीम से आमजन की नाराज़गी के कारणों की तलाश शुरू कर दी l पुलिस- प्रशासनिक अफ़सरों की आमजन से दूरी, हर काम के बदले सुविधा शुल्क, अंग्रेज़ी शासनकाल की कार्य शैली जैसी बातें उभरकर सामने आने लगींl सूत्र बताते हैं कि ऐसे अफ़सरों पर नकेल लगाने को ही विजिलेंस और एंटी करप्शन जैसी एजेंसियों से मानीटरिंग सक्रिय कर दी गई हैl

संघ के सूत्रों से पता चल रहा है कि हजारों साल पुरानी गोरक्ष पीठ पहले से ही नाथ संप्रदाय के तहत हिंदुत्व का केंद्र रही है l अब इसी के जरिए नये सिरे से राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के अस्तित्व को और मजबूत बनाया जाएगा l रहा सवाल भाजपा के निराश कार्यकर्ताओं में पुनः जोश लाने का तो उसके लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्विवाद चेहरा संघ खोज चुका है l यह चेहरा संघनिष्ठ होने के साथ मुद्रा दोष से मुक्त होगा l

Related

डाक्टर 1765591270907126239

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item