हादसों को दावत दे रहे बिजली के लटकते तार

 जौनपुर। नगर के मोहल्ला नखास में बिजली विभाग का हाल ही बेहाल है। जो अंडरग्राउंड केबल जमीन के नीचे होनी चाहिए, वे जमीन से बाहर हैं तथा जो तार ऊंचाई पर होने चाहिए, वे लोगों के सिर पर लटक रहे हैं। हालत यह है कि कई जगह ये तार इतने नीचे लटके हैं कि हाथ बढ़ाकर इन्हें छू सकते हैं। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। इसको लेकर लोग विभागीय अधिकारियों के पास कई बार चक्कर लगा चुके हैं, फिर भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। लोगों के अनुसार पावर कॉरपोरेशन की ओर से शहर में मकड़ी के जाल की तरह बिजली की तारों को तो डाल दिया गया लेकिन उसके बाद में कभी उस ओर ध्यान नहीं दिया गया। यही वजह है कि एक से दूसरे खंभे पर जाने वाले बिजली के तार हवा में लटकने की वजह से जमीन को छू रहे हैं। कहीं—कहीं तो हालत यह है कि लोगों को अपने घर का मुख्य गेट खोलने के दौरान इन तारों को हटाना पड़ता है।

इस संदर्भ में मोहल्ला निवासी शरद सिंह ने विद्युत विभाग से शिकायत की जिसके अनुसार जर्जर विद्युत तारें जो जगह—जगह से कटे हैं तथा जिसमें अधिकांश अवैध कनेक्शन हैं और जो हमारे भवन से सटकर गयी हैं, उसमें कुछ विद्युत कर्मचारियों की मिलीभगत है। ऐसी स्थिति में कोई भी बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।

Related

जौनपुर 2487646841671956690

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item