जानवर का खुर तथा मास मिलने से मच गया हड़कम्प,मामला बना चर्चा का केंद्र
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_720.html
जफराबाद।स्थानीय कस्बे में स्थित श्री के पी पाण्डेय इंटर कालेज के पीछे तथा उसी के आसपास दो स्थानों पर बुधवार की शाम को किसी जानवर का खुर तथा मास मिला।खुर तथा मास गोकशी का होने की आशंका पर माहौल काफी चर्चा में आ गया।इसकी जानकारी होते ही गो सेवक मौके पर पहुंच गए।उनकी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
ऊक्त कालेज के पीछे जानवर का मास और खुर देख कर आस पास के लोगो मे गोकशी होने की आशंका होने लगी।लोगो के बीच तरह तरह की चर्चा होने लगी।कस्बे के विश्व बजरंग सेवा समिति गौ रक्षक समाजसेवी संगठन के सदस्य शाह शब्बीर हुसैन मौके ओर पहुंच गए।उन्होंने कहा कि मास तथा खुर मौके पर मिला।पुलिस ने खुर तथा मास को कब्जे मे ली लिया।मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाया गया।पशु चिकित्सक खुर तथा मास को जांच करने के गये।चौकी प्रभारी अरविंद यादव ने बताया कि खुर तथा मास पड़वा (भैस के बच्चे)का है।किसी ने वहां फेक दिया था।कुत्ते उसे बिखेर दिए थे।
उधर स्थानीय कस्बे तथा उससे सटे गांवो में गाय को काटने को लेकर चर्चा चलती रही।जिससे थोड़ा माहौल बदला सा रहा।वैसे कुछ लोगो ने बताया कि खुर पड़वा का ही लग रहा था।