पोखरे की खुदाई के दौरान जेसीबी से पाइपलाइन टूटी, कई गांव में पेयजल बन्द

 सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हौज पोखरा गांव में पोखरे के खुदाई के दैरान जेसीबी से पेयजलापूर्ति करने वाली पाइपलाइन टूट गयी जिससे कई गांव में पेयजल का संकट मच गया है। ज्ञात हो कि हौज सहित उसके अगल—बगल के गांव में निजी बोरिंग का अधिकांश पानी खारा है। लोग जल निगम के पेयजलापूर्ति पर आश्रित है। जब पेयजल की आपूर्ति ठप रहती है तो लोगों को पेयजल के लिए काफी दूर तक जाना पड़ता है। इस समय भयंकर गर्मी में जिला पंचायत द्वारा ऊक्त पोखरे का सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है। जेसीबी से पोखरे की खुदाई के दौरान पाइपलाइन टूट गयी जिसके कारण 3 दिन से हौज पोखरा, हौज अभैरवाँ, हौज खास, हौज वक्षिला गांव में पेयजलापूर्ति पूरी तरह से बन्द पड़ी है जबकि कई अन्य गांव में पानी बहुत धीरे—धीरे जा रहा है। इस बाबत पूछे जाने पर जल निगम के ऑपरेटर रतन सिंह परमार ने बताया कि ठेकेदार को मैंने एवं जेसीबी चालक ने पाइप टूटने की खबर दे दी है लेकिन अभी तक उन्होंने उसे ठीक नहीं करवाया। इस बारे में ठेकेदार मनोज सिंह ने बताया कि आज मुझे जानकारी हुई है। शाम तक पाइप ठीक हो जायेगी।

Related

जौनपुर 7385689028883711004

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item