राजभर को एसटी में किया जाय शामिल , सौंपा गया ज्ञापन

 

खेतासराय जौनपुर। भर/राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। अनुसूचित जनजाति में शामिल करने को लेकर जागो राजभर जागो समिति के जिला सचिव दिलीप राजभर के नेतृत्व में राजभर समाज ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिला सचिव ने बताया कि पूर्वांचल में राजभर समाज की बहुत बड़ी आबादी है। इसमें अधिकतर भूमिहीन और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोग हैं। लोगों के पास रहने के लिए आवास तक नहीं है। ऐसे में राजभर जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल किया जाय, ताकि उनका विकास हो सके।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य डॉ. सर्वेश राजभर, प्रधान पूर्णमासी राजभर, चंद्रेश राजभर, लाल बहादुर राजभर, भीम राजभर, सुनील राजभर, मुकेश राजभर, कृपाशंकर राजभर, ओम प्रकाश राजभर, मुनई राजभर, सुरेन्द्र राजभर, राकेश राजभर, शिव प्रकाश राजभर, श्रवण राजभर, संजय राजभर, ज्ञानचंद राजभर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

डाक्टर 4300107420947001144

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item