प्रशिक्षण व मतदान दिवस का यात्रा भत्ता बैंक खाते में भेज दिया गया: एडीएम
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_663.html
जौनपुर। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में निर्वाचन ड्यूटी में लगाये गए कार्मिकों को प्रशिक्षण एवं मतदान दिवस हेतु यात्रा-भत्ता एवं हल्का नाश्ता मद में पारिश्रमिक के रूप में धनराशि का भुगतान सीधे उनके बैंक खाते में ऑनलाइन भेजा गया है किन्तु कतिपय कार्मिकों द्वारा अपरिहार्य कारणों से निर्वाचन ड्यूटी नहीं की गई है। ऐसी स्थिति में जिन कार्मिकों द्वारा निर्वाचन ड्यूटी नहीं की गई है, उन कार्मिकों के बैंक खाते में भेजी गई पारिश्रमिक की धनराशि निर्वाचन प्राप्ति से सम्बन्धित लेखा शीर्षक-0070 अन्य प्रशासनिक सेवायें-2-चुनाव-800 अन्य प्राप्तियां-2 लोकसभा के लिए स्वतंत्र रूप से होने वाले निर्वाचनों के प्राप्तियां मद में ट्रेजरी चालान द्वारा जमा कर चालान की मूल प्रति प्रभारी अधिकारी कार्मिक कार्यालय में तत्काल जमा करना सुनिश्चित किया जाय, अन्यथा वित्तीय अनियमितता के अन्तर्गत उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी जिसका पूर्ण उत्तर दायित्व सम्बन्धित कार्मिक का होगा।