वैदेही सखी शक्ति समिति का ग्रीष्मकालीन कार्यशाला सम्पन्न
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_624.html
शाहगंज, जौनपुर। वैदेही सखी शक्ति समिति के नेतृत्व में स्थानीय नगर के शाहपंजा मोहल्ला स्थित उत्सव वाटिका प्रांगण में आयोजित हुआ। दस दिवसीय ग्रीष्म कालीन कार्यशाला में सैकड़ों बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों को ग्रीष्म कालीन कार्यशाला में कढ़ाई, मेंहदी, योग, निंयुद्ध, हस्तकला, चित्रकला, शिल्पकला, पर्यावरण पर शिक्षा, संगीत, नृत्य, कथक आदि सिखाया जा रहा था। 10वें दिवस बच्चों द्वारा बनाए गए सभी प्रोजक्ट को एक साथ दर्शाया गया। बच्चो द्वारा सुंदर प्रस्तुति से लोग मंत्र—मुग्ध हो उठे।संयोजक श्रीराम अग्रहरि, सह संयोजक धीरज पाटिल, सह संयोजक स्वाती अग्रहरि, अध्यक्ष नीतू मिश्रा, महामंत्री नीलू अग्रहरि रही। संचालन स्वाती अग्रहरि और धीरज पाटिल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में शामिल बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले में सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान रिया केसरवानी, जूनियर ग्रुप में प्रियल केसरवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
अध्यक्ष नीतू मिश्रा ने बच्चों को सील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मोती लाल, विशिष्ट अतिथि डा आकांक्षा सिंह और बिट्टू किन्नर रही। धीरज पाटिल ने आए सभी अतिथिगण बच्चों व अभिवावकों सहित सतीश मोदनवाल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राम पलट अग्रहरि, अखिलेश चन्द्र मिश्र, अनिल मोदनवाल, दिलीप अग्रहरी, अरविंद अग्रहरि, नीरज अग्रहरि, वेद प्रकाश जायसवाल, संजय अग्रहरी, अन्नपूर्णा मोदनवाल, नीलम अग्रहरि, संगीता अग्रहरि, देवेश जायसवाल, वीरेंद्र वीरु, अजय अग्रहरि, जिला सह प्रचारक सूरज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
अध्यक्ष नीतू मिश्रा ने बच्चों को सील्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मोती लाल, विशिष्ट अतिथि डा आकांक्षा सिंह और बिट्टू किन्नर रही। धीरज पाटिल ने आए सभी अतिथिगण बच्चों व अभिवावकों सहित सतीश मोदनवाल का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अभिनंदन किया।
इस अवसर पर राम पलट अग्रहरि, अखिलेश चन्द्र मिश्र, अनिल मोदनवाल, दिलीप अग्रहरी, अरविंद अग्रहरि, नीरज अग्रहरि, वेद प्रकाश जायसवाल, संजय अग्रहरी, अन्नपूर्णा मोदनवाल, नीलम अग्रहरि, संगीता अग्रहरि, देवेश जायसवाल, वीरेंद्र वीरु, अजय अग्रहरि, जिला सह प्रचारक सूरज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।