व्यक्ति का आचरण ही उसका संस्कार है
विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी के साप्ताहिक शौर्य प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करते हुए क्षेत्र संगठन मंत्री,काशी प्रान्त गजेंद्र ने कहा कि
व्यक्ति का आचरण ही उसका संस्कार है।
जौनपुर । गुलाबी देवी बालिका इंटर कालेज,कन्हईपुर में प्रशिक्षण ले रही लगभग डेढ़ सौ किशोरी तरुणी एवं युवा बहनों को संबोधित करते हुए श्री गजेंद्र जी ने कहा तेजपुंज सा दैदीप्यवान चरित्रवान मातृशक्ति एवं राष्ट्रभक्ति से ओत प्रोत स्वयं में नियंत्रित कार्यकर्ता ही समाज एवं देश एवम विश्व को दिशा प्रदान कर सकता है,अपने कार्य के अधिष्ठान की प्रेरणा लेकर कार्य पद्धति की रगड़ से ही कार्यकर्ता विकसित होता है। कार्यकर्ता में आत्मविश्वास से अहंकार का निर्माण नहीं होना चाहिए।
विश्व हिंदू परिषद में नेतृत्व की अवधारणा प्रशासनिक या संवैधानिक नहीं बल्कि नैतिक होती है, नैतिक नेतृत्व हार जीत की परवाह नहीं करता। कार्यकर्ता को निरंतर आत्म परीक्षण करते रहना चाहिए तथा उसका भाव विनम्र व मधुर होना चाहिए।
इस प्रकार के प्रशिक्षण शिविरों में स्वास्थ्य प्रशिक्षण के साथ ही मानसिक एवम सामाजिक ज्ञान भी प्रदान किए जाते है,जिससे किशोर अपनी सुरक्षा के साथ ही साथ अपने धर्म एवम समाज की रक्षा के लिए भी प्रतिबद्ध होता है।
क्षेत्र संयोजिका कल्पना दीदी,लखनऊ क्षेत्र, पूनम दीदी मातृशक्ति प्रमुख, अनीता दीदी मातृशक्ति सह संयोजिका काशी प्रांत, शुभांगी जी सहसंयोजीका काशी प्रांत, सीमा उपाध्याय, सीमा शुक्ला, अंचल, निक्की, आरती, कोमल, लक्ष्मी, मीनूआदि बहनों का वर्ग संचलन में विशेष सहयोग रहा।
विभाग अध्यक्ष उदयराज जी,मंत्री समरबहदुर सिंह जी,जिला मंत्री सुनील मौर्य जी,कार्य समिति सदस्य आशीष जी,मिडिया प्रभारी सुनील जी की कार्य योजना में सहयोग प्राप्त हो रहा है।