बकरीद की व्यवस्था को लेकर प्रशासन को सौंपा गया ज्ञापन

 

जौनपुर। 17 जून को मनाये जाने वाले त्योहार ईदुल अजहा (बकरीद) पर बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, साफ सफाई की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की मांग की गयी। जिला प्रशासन एवं नगर पालिका परिषद को शिया जमा मस्जिद के प्रबंधक/सचिव एएम डेज़ी एवं वरिष्ठ सदस्य मो. नासिर रज़ा ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि इस वर्ष बक़रीद का त्योहार 17 जून दिन सोमवार को मनाया जाएगा। विदित है कि जौनपुर में शिया मुस्लिम समुदाय की सबसे बड़ी नमाज़ ईदगाह सदर इमामबाड़ा बेगमगंज में आयोजित होती है। इस मौके पर आपके विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा ईदगाह बेगमगंज सदर इमामबाड़ा के अतिरिक्त उन मस्जिदों और इमामबाड़ों पर जहां बकरीद की नमाज़ अदा की जाती है, वहां सुरक्षा व्यवस्था, साफ सफाई विशेषकर नाली सफाई, चूना, छिड़काव, स्ट्रीट लाइट, सड़कों की मरम्मत एवं कुर्बानी के अवशेषों के निस्तारण की व्यवस्था हर वर्ष की जाती रही है। आप सहित सभी सम्बन्धित विभागों से अनुरोध है कि उक्त अवसर पर समय से सदर इमामबाड़ा बेगमगंज सहित अन्य स्थान पर साफ सफाई, चूना छिड़काव, पानी टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय जिससे नमाज़ियों को किसी तरह की असुविधा न हो।

Related

डाक्टर 2710410551121656009

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item