जमैथा गांव में अनियमितता की जांच करने पहुंची बीडीओ सिरकोनी

 

जफराबाद।क्षेत्र के जमैथा गांव मे नाला निर्माण में अनियमितता की जांच करने के मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी पहुंची।वहां उन्होंने भौतिक सत्यता की जांच किया।

ऊक्त गांव के निवासी विनीत सिंह ने एक वीडियो बनाकर जिलाधिकारी को भेज कर जमैथा छोटका पुरवा से पोखरा तक हुए नाला निर्माण  पूरा नही होने के पहले भुगतान करा लेने का आरोप लगाया था।जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी रेनू चौधरी को जांच करके रिपोर्ट देने का आदेश दिया था।बीडीओ मंगलवार को टीए राणा सिंह व अन्य लोगो के साथ मौके पर जाकर स्टीमेट के हिसाब से नाले का नाप कराया।जो सही निकला।उन्होंने बताया कि नाला का इस्टीमेट 158 मीटर  का था।158 मीटर नाला बना है।उसके आगे अभी सीमांकन करवाकर नाला और बनेगा।

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मुलायम यादव ने बताया कि 158 मीटर नाली का चार लाख दो हजार का बजट था।अभी मात्र 97 मीटर का ही भुगतान हुआ है।

Related

डाक्टर 4117215466118950044

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item