जीवनदायिनी आक्सीजन का एकमात्र स्रोत है वृक्ष: तहसीलदार

 पुनीत कार्य के तौर पर पौधरोपण करना जरूरी: पवन कुमार

अकबरपुर में पौधरोपण कर पर्यावरण सुरक्षित रखने का दिया गया संदेश

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सघन पौधरोपण अभियान अंतर्गत ग्राम प्रधान शकुंतला देवी की अध्यक्षता में पौधरोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की दिशा में संदेश भी दिया गया। इस दौरान विभिन्न प्रजाति के पौधे लगाये गये। इस मौके पर तहसीलदार महेंद्र सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण बहुत ही जरूरी है। जीवनदायनी आक्सीजन का एकमात्र स्त्रोत वृक्ष है। इसकी
आवश्यकता सभी को समझनी होगी। मानव जीवन वृक्षों पर ही निर्भर है। यदि वृक्ष नहीं रहेंगे तो धरती पर जीवन संकट में पड़ जाएगा। जीवन की दृष्टि से पर्यावरण मानव के लिए सर्वोच्च जरूरत है। वहीं खण्ड विकास अधिकारी पवन कुमार ने कहा कि जल, जंगल और जमीन तीनों उसके प्रमुख आधार हैं। विकास के मौजूदा माडल की विफलता यह कि जीवन के इन तीनों आधारों को प्रदूषण ने लील लिया है, इसलिए हर किसी को पुनीत कार्य के तौर पर वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए। सहायक विकास अधिकारी पंचायत डॉ रामकृष्ण यादव ने कहा कि पौधरोपण के साथ इसके संरक्षण पर भी ध्यान रखने की आवश्यकता है। हम सभी का दायित्व है कि हरा-भरा माहौल बनाए रखने के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाएं और उसको संरक्षित करें। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सचिव आसिफ अंसारी ने कहा कि पौधरोपण करने से अनेक फायदे होते हैं। पक्षियों को रहने के लिए स्थान मिलने के साथ ही छाया मिलती है। हम सभी का दायित्व है बनता है। पौधरोपण की मुहिम चलाकर पौधरोपण जरूर करें। इस मौके पर आए अतिथियों का प्रधान प्रतिनिधि जय प्रकाश ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी धीरेंद्र सोनकर, हल्का लेखपाल गुंजन मौर्या, रोजगार सेवक हीरा देवी, आपूर्ति निरीक्षक समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Related

जौनपुर 6423258026533027329

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item