सभी वर्गों की आयु सीमा समान की जाय: चन्द्रमणि पाण्डेय

 जौनपुर। मूल अधिकार संघर्ष के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सरकारी सेवाओं एवं उच्च शिक्षा संस्थान में प्रवेश के लिए सभी विद्यार्थियों की उम्र सीमा समान की जाय।

ज्ञापन सौंपने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अभियान के संयोजक चंद्रमणि पांडेय ने कहा कि संविधान में सभी नागरिकों को समान अवसर का अधिकार प्राप्त हुआ है। ऐसे में ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की आयु सीमा कम करके इस अधिकार से वंचित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने राज्य के अंदर खाली बहुत सारे पदों को भरने की घोषणा की है। हमारी मांग है कि इन सभी रिक्तियों के संदर्भ में अधिसूचना जारी करने से पहले इस भेदभाव पूर्ण कानून में सुधार करके ओबीसी एवं सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों की आयु सीमा बढ़ाकर अन्य वर्गों के बराबर की जाए। इस अवसर पर अतुल शर्मा, योगेश द्विवेदी अधिवक्ता, यशवंत गुप्ता, राम नगीना यादव, सुशील शुक्ल, अतुल शुक्ल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

जौनपुर 3907201715178848132

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item