पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना होने से बची, घटना का वीडियो वायरल
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_576.html
जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के कोड्डा गांव में दो दिन पहले जमीनी विवाद को लेकर मारपीट की घटना होने लगी। पुलिस की सक्रियता से बड़ी घटना को बड़ी नही होने दिया।मालूम हो कि उक्त गांव निवासी बीना शुक्ला पत्नी स्व. नीरज शुक्ला ने आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी जगदीश शुक्ला, गिरजा शंकर शुक्ला आदि से जमीनी विवाद चल रहा है। उसी जमीनी विवाद को लेकर 25 जून को दिन में दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था जिसमें महिलाओं में गाली—गलौज व मारपीट हुई थी। उस मामले की सूचना पर पुलिस मौके ओर गयी थी। बीना शुक्ला ने आरोप लगाया कि रात को दक्त लोगों ने कुछ बाहरी युवकों को बुलवाकर मुझे मारने—पीटने लगे। मुझे बचाने के लिए मेरी बहू ममता, रोशनी तथा मेरे छोटे पुत्र रौनक पर भी हमला करने दौड़े। इसकी सूचना हल्का के एस आई सजंय कुमार को हुई। वे आनन—फानन में मय हमराहियों के मौके पर पहुंचकर मारपीट की घटना को बड़ी होने से बचा लिया। घटना का दिन वाली महिलाओं के मारपीट तथा रात के पुलिस की सक्रियता की वीडियो शुक्रवार की सुबह से वायरल हो रही है जिसकी पुष्टि www.shirazehind.com नहीं करता है। उक्त मामले में जगदीश शुक्ला, गिरिजा शंकर शुक्ला, अमित, आनंद, राघवेंद्र शुक्ला, रेखा शुक्ला, शकुंतला शुक्ला निवासी कोड्डा तथा वीरेंद्र यादव, रोहित गिरी, दीपू विश्वकर्मा निवासी क्षेत्र गौराबादशाहपुर के विरुद्ध धारा 147, 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। घटना को लेकर काफी चर्चा है।