योग से शरीर एवं मन दोनों स्वस्थ होता है : डॉ संजय राय
मौजूद अतिथियों के स्वागत भाषण में प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने कहा योगा शारीरिक क्षमता एवं मानसिक क्षमता का विकास करती है। वित्त अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा की योगा हमारे मन एवं शरीर दोनों को स्वस्थ रखने में लाभदायक होता है।
परीक्षा नियंत्रक अजीत प्रताप सिंह ने कहा योगा करने से हम अपनी दिनचर्या को सुगम एवं सरल बना सकते हैं।
आए हुए अतिथियों का बुके देकर सम्मान डॉ अब्दुल कादिर खान ने किया एवंम योग के संबंधित शपथ भी दिलाई गई छात्र-छात्राओं के द्वारा बनाए गए प्रोजेक्ट की अतिथियों ने प्रशंसा की।
इस मौके पर डीएलएड प्रभारी डॉ आरपी सिंह,प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान,डॉ कमरुद्दीन शेख़,डॉ के के सिंह डॉ जीवन यादव,डॉ प्रेमलता गिरी,डॉ राकेश कुमार बिंद, डॉ नीलेश सिंह,डॉ सतीश दुबे,डॉ वंदना उपाध्याय,प्रवीण यादव,निधि यादव,तकरीम फातिमा,आलमीना परवीन एवं मोहम्मद हसन ग्रुप ऑफ़ कॉलेजेज परिवार मौजूद रहा कार्यक्रम का संचालन अहमद अब्बास खान ने किया।