सूर्यांश प्रकाश सिंह को बनाया गया पूर्वांचल स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन का उपाध्यक्ष
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_5.html
जौनपुर। पूर्वांचल स्कूल वेल्फेयर एसोसिएशन की आम बैठक वाराणसी के बनारस क्लब में हुई जिसमें एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सनबीम स्कूल के चेयरमैन दीपक मधोक ने स्वास्थ कारणों से अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान किया, साथ ही नयी कार्यकारिणी के गठन का प्रस्ताव भी रखा। एसोसिएशन के सभी सभी उपस्थिति सदस्यों की सर्वसम्मति से नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें संत अतुलानंद स्कूल वाराणसी के सचिव श्री राहुल सिंह जी को अध्यक्ष, माँ दुर्गा जी विद्यालय जौनपुर के निदेशक सूर्यांश प्रकाश सिंह व सेठ एम आर जयपुरिया स्कूल वाराणसी के चेयरमैन दीपक बजाज को उपाध्यक्ष, हैप्पी होम स्कूल के निदेशक पुष्प अग्रवाल को सचिव के रूप मे चुना गया।
उक्त बैठक मे उपरोक्त के साथ डी पी एस स्कूल वाराणसी के चेयरमैन पंकज राजगढ़िया, सनबीम अकादमी के चेयरमैन जगदीप मधोक, एस एस पब्लिक स्कूल बाबतपुर के चेयरमैन प्रबोध नारायण सिंह सहित वाराणसी व पूर्वांचल क्षेत्र के स्कूलों के सैकड़ों प्रतिनिधि उपस्थित रहें।