प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक निर्णय से शिक्षकों में खुशी की लहर

 

जौनपुर। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह एवं पुरानी पेंशन विसंगति समाधान संघर्ष मोर्चा एवं पी एस पी एस ए जौनपुर के जिला संयोजक प्रेम नारायण चौरसिया के नेतृत्व में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव से उनके कार्यालय पर मुलाकात कर उ० प्र० सरकार के मंत्रिमण्डल के  25 जून के कैबिनेट बैठक में केन्द्रीय मेमोरेंडल 03-03-2023 के अनुरूप उ०प्र० में भी 28-03-2005 के पूर्व विज्ञापन द्वारा चयनित कार्मिकों के लिए विकल्प के आधार पर शिक्षक एवं कर्मचारी हित में पुरानी पेंशन से आच्छादित करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है, इससे प्रदेश के करीब साठ हजार शिक्षक , कर्मचारियों को बुढ़ापे की लाठी पुरानी पेंशन वापस मिल जाएगी। उसके लिए संगठन के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं उनके मंत्रिमंडल को धन्यवाद व आभार ज्ञापित किया गया, और साथ ही यह भी निवेदन किया गया कि जिस प्रकार से 2005 के पूर्व नियुक्त कार्मिकों को पुरानी पेंशन से आच्छादित करने का फैसला लिया गया है वैसे ही उसके बाद नियुक्त कार्मिकों को भी पुरानी पेंसन से आच्छादित करने की मांग किया गया इससे पूरा शिक्षक एवं कर्मचारी एवं उसका परिवार आपका आभारी रहेगा।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में बिकास सिंह (प्रान्तीय संगठन मंत्री पी एस पी एस ए), सत्य प्रकाश सिंह (जिला मंत्री पी एस पी एस) शैलेश रघुवंशी, रजनीश सिंह आदि शिक्षक नेता उपस्थित रहे।


Related

डाक्टर 2366264207179198634

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item