शिविर में लोगों ने किया योगाभ्यास

 

जौनपुर। मछलीशहर विकासखण्ड के कमालपुर गांव में 'अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस' से पूर्व मंगलवार को योग सप्ताह मनाया गया।  आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रदान किए गए सामान्य योग प्रोटोकॉल के अनुसार आयोजित योग शिविर में  बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।  वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ उदयराज मौर्य (राजकीय होम्योपैथीक जौनपुर) एवं सामाजिक कार्यकर्ता सिकंदर बहादुर मौर्य की ओर से आयोजित शिविर के मौके पर जिला पंचायत सदस्य विजय शंकर बर्फी ने कहा कि योग संतुलित एवं शांतिपूर्ण जीवन जीने में मदद करता है।

  योग प्रशिक्षक इंद्रभान और पुष्पा मौर्या ने  योग प्राणायाम के विभिन्न आसनों का अभ्यास करते हुए उसके लाभ के बारे में बताया। 

इस योगाभ्यास कार्यक्रम को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य विश्व योग दिवस से पूर्व लोगो को जागरूक करना और आम जनमानस  को योग के महत्व तथा इसके मानसिक तथा शारीरिक लाभ के बारे में  बताना था। योग अभ्यास कार्यक्रम के सभी प्रतिभागियों ने नियमित रूप से योग करने तथा योग शिविरों के नियमित आयोजन का संकल्प लिया। इस अवसर पर डॉ अजित यादव, राज बहादुर यादव, जितेंद्र, संतोष, जिलाजीत, पवन, कमलेश, इन्द्रजीत, विकास, लाल बहादुर, बाबुलनाथ आदि लोग उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 794907624294304418

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item