राजन तिवारी को विधि विषय में मिली पीएचडी की उपाधि

 


जौनपुर। दीवानी न्यायालय में अपने परिवार से चौथी पीढ़ी वकालत पेशे से जुड़े राजन तिवारी ने हाल ही में विधि विषय में पीएच.डी. की उपाधि प्राप्त किया है। विदित हो कि राजन तिवारी ने अपनी स्कूली शिक्षा सेंट जॉन्स एवं लॉ की पढ़ाई दिल्ली-एनसीआर से पूरी की। उन्होंने लॉ विषय में स्नातकोत्तर भी दिल्ली-एनसीआर से किया है। इसके उपरांत इन्होंने प्रयागराज से विधि विषय में विद्या वाचस्पति (डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्राप्त की। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी कानून (इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी एक्ट) व साइबर लॉ विषय पर शोध कार्य पूर्ण किया हैं। उन्होंने अपने शोध कार्य में साइबर कानून, साइबरस्पेस, इंटरनेट और कंप्यूटिंग के कानूनी पहलुओं कौ दर्शाया है। व्यापक दृष्टिकोण से देखा जाए तो इनका शोध कार्य, साइबर कानून, साइबर फ्रॉड, डिजिटल स्पेस में बौद्धिक संपदा, अनुबंध, अधिकार क्षेत्र, डेटा सुरक्षा कानून, गोपनीयता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता जैसे विभिन्न मुद्दों पर आधारित है। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपनी माता डॉ. संगीता तिवारी, गुरुजनों, परिवार के अन्य सदस्यों एवं मित्रों को दिया।


Related

डाक्टर 581791166721534092

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item