नर्सिंग होम के लिए रेफरल सेंटर बन गए सरकारी चिकित्सालय

-यूपी की सी ग्रेड सिटी में भी बिना विशेषज्ञ के खुलने लगे डायलिसिस केंद्र, इसके संचालन का जिम्मा टेक्निकल स्टाफ के नाम पर फ्रेशर सम्भाल रहे, अब पैथालॉजी की तरह इसमें भी हर घण्टे बरसते हैं रुपये, मानीटरिंग का जिम्मा सम्भालने वाले चिकित्साधिकारी पैसे और नौकरशाही के बीच बने सैंडविचl

-जिला अस्पतालों की मशीनें धूल फांक रहीं, सी एच सी, पी एच सी में तैनात चिकित्सक से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ अपने निजी अस्पतालों या मोटे कमीशन के लिए नर्सिंग होम में भेजते हैं मरीज, गर्भवती महिलाओं को भी नहीं बख्शते, आपरेशन के नाम पर उन्हें भी पहुंचा देते हैं नर्सिंग होम , दवाओं में भी है बड़ा खेल l

------------------------------------

कैलाश सिंह/अशोक सिंह

-------------------------------------

वाराणसी/लखनऊ (तहलका टीम)l प्रदेश सरकार राजकीय अस्पतालों में जिन सुविधाओं को बढ़ाती है उसे ही मरीजों के आवक का हाइवे मानकर मल्टी स्पेशलिटी के नाम से कार्पोरेट स्टाइल में चलने वाले नर्सिंग होम संचालक लपक लेते हैंl शुरुआत एक्स -रे मशीनों से हुई और पैथालॉजी, ब्लड बैंक, सिटी स्कैन होते हुए बेंटिलेटर और अब डायलिसिस तक पहुँच गईl इसके लिए इन्हें 'नेफ्रोलॉजिस्ट' की जरूरत महत्व नहीं रखती, यह कार्य तो वह टेक्निकल के नाम पर फ्रेशर से उसी तरह करा लेते हैं जैसे सरकारी अस्पतालों में मशीनों की खराबी बताकर चिकित्सक व पैरा मेडिकल स्टाफ मरीजों को भेजते हैंl बस मरीज को मशीनों पर लिटाकर बटन ही तो आन करनी होती हैl उन्हें किडनी के मरीज को होने वाली परेशानी से कोई मतलब नहीं, स्थिति गम्भीर होते ही आईसीयू में शिफ्ट करके अलग से चार्ज कर लेंगे l एक बार डायलसिस का चार्ज तीन हजार लेते हैं, लेकिन प्रतिस्पर्धा बढ़ने पर छूट का ऑफर शुरू कर देते हैंl

यह समूचा कथानक जौनपुर शहर को बानगी मानकर लिखा जा रहा है l इस जिले का क्षेत्रफल और जनसंख्या प्रदेश के बड़े जनपदों में शुमार है लेकिन सिटी का तमगा ग्रेड सी से उपर नहीं हो पायाl बावजूद इसके यहां कमाई बम्पर है, बस रुपया पकड़ने वाला चाहिएl नौकरशाही की मिलीभगत और नेताओं का वरद हस्त यहां भरपूर मिलता हैl इसी के बल पर तमाम अवैध धन्धे 'वैध' का प्रमाण लेकर आमजन को ही नहीं, सरकार को भी चपत लगाया जाता है, जैसे कुछ अस्पतालों को छोड़कर बाकी में 'आयुष्मान कार्ड' पर लम्बा खेल अरसे से चल रहा है l यहाँ की नज़ीर प्रदेश भर के हर जिले में मिलेगीl जिला अस्पताल तो दूर सामुदायिक व प्राथमिक चिकित्सालय भी मरीजों के लिए रेफरल सेंटर बने हैं l केस बिगड़ने पर निजी डॉक्टर वाराणसी रेफर करते हैंl किसी जानकार या तगड़ा रसूख रखने वाले मरीज को सीधे लखनऊ एसपीजीआई या बीएचयू ले जाने की सलाह दी जाती है l 

यहां सीएचसी, पीएचसी पर भी पैरा मेडिकल स्टाफ दशकों से तैनात हैl मरीजों को बाहर से दवा लेने, आयुष्मान कार्ड बनाने में मोटी दलाली, मरीज को बेहतरी का झांसा देकर नर्सिंग होम तक का रास्ता यही बताते हैंl अब जौनपुर की कुछ बानगी देखिए- जिले की बीरीबारी सी एच सी जिसे स्वास्थ्य विभाग नम्बर वन का तगमा दे चुका है वहाँ से एक गर्भवती महिला को आशा व एएनएम के साथ एम्बुलेंस 108 से जिला अस्पताल लाया गयाl यहां गायनी के डॉक्टर ने स्थिति को और गम्भीर बताकर अपने निजी अस्पताल में ले चलने का दबाव बनाया, तीमारदार नहीं माने तो दूसरे नर्सिंग होम का आफर दिया लेकिन घर वाले अपने परिचित अस्पताल में ले गए जहाँ इनके बताए बजट का आधा खर्च देना पड़ा l

इसी तरह एसपीजीआई के एक किडनी मरीज को डायलिसिस के लिए जौनपुर के पॉलीटेक्निक चौराहा से दक्षिण एक अस्पताल में भर्ती कराया तो वहां तीमारदार का सहपाठी मिला जो निचली कक्षाओं में कई बार फेल हुआl यह पूछने पर कि नेफ्रोलॉजिस्ट कब बने? तो जवाब मिला भैया रोटी के लिए रोजी मिली है बस यह मशीन चलाना 30 मिनट में सीखा, चिंता मत करिए यह अस्पताल मल्टी स्पेशलिटी वाला है l यह तो बानगी है जौनपुर की जहां आधा दर्जन डायलिसिस केंद्र खुल चुके हैं l नई गंज की आवासीय कालोनी में तो बड़े जगलर ने हर जाँच की दुकान सजाई है lलगभग डेढ़ सौ नर्सिंग होम शहर में हैं और इनमें दर्जनों मल्टी स्पेशलिटी का दर्जा प्राप्त कर लिए हैंl बाकी के यहां भी विभिन्न रोगों के विशेषज्ञों का पैनल बोर्ड टँगा है लेकिन मरीज की हालत पस्त होने पर रेफर वाराणसी, लखनऊ कर देते हैं l ( हेल्थ पर और विस्तृत अगली कड़ी में)l

Related

डाक्टर 5242536303230664985

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item