जौनपुर के प्राथमिक के शिक्षकों ने कुशीनगर में बढ़ाया जिले का मान

जौनपुर। बेसिक शिक्षा विभाग कुशीनगर एवं मिशन शिक्षण संवाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय प्रादेशिक शैक्षिक उन्नयन विमर्श कार्यशाला में  बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले में पूरे प्रदेश से 300 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जनपद जौनपुर से मिशन शिक्षण संवाद के  अनमोल रत्न शिक्षक श्री वीरेन्द्र प्रताप यादव केराकत जिन्होंने विद्यालय के छात्रों को कराटे में राष्ट्रीय स्तर तक व विद्यालय को उत्कृष्टता प्रदान करने के लिए सम्मानित किया गया। शिक्षकों में व्याप्त साहित्यिक विचारों को काव्यधारा के माध्यम से समाज को संदेशित करने हेतु रमेश यादव "राही" महराजगंज एवं शिक्षा में नवाचार करने वाले शिक्षक शिवम् सिंह को सम्मानित किया गया। 

भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण की पावन पवित्र भूमि पर कुशीनगर की मिशन शिक्षण संवाद की टीम द्वारा अद्भुत और अवर्णनीय अथक परिश्रम से ग्रीष्मावकाश के समय प्रादेशिक  शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवम कार्यशाला को बहुत व्यापक व्यवस्थित  एवम भव्य स्वरूप प्रदान किया ,प्रदेश के बेसिक शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान ,मानवता के कल्याण की दिशा में एक युग परिवर्तन  की दिशा में  संस्थापक आदरणीय  विमल सर ,रवींद्र सिंह सर ,अवनींद्र जादौन  सर ,के मार्गदर्शन में नवीन पोरवाल और  ऊर्जावान टेक्निकल टीम  से प्रिय अनुज साथियों वीरेंद्र परनामी ,संखधर द्विवेदी ,दीपनरायन मिश्रा ,शिवम सिंह ,अंतरिक्ष शुक्ला सहित मिशन शिक्षण संवाद की सभी टीमों ने  सहभाग किया । 


Related

डाक्टर 6505766857011959614

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item