तहसीलदार, नायब तहसीलदार व लेखा कार्मिकों को दिया गया प्रशिक्षण


जौनपुर। मतगणना टेबुलेशन कार्य हेतु तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं लेखा कार्मिको को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण दिया गया। इस उद्देश्य के साथ लेखा कार्मिको को प्रशिक्षण दिया गया कि प्रत्येक टेबल की गिनती के दौरान त्रुटि न हो। इसके साथ ही नायब तहसीलदार और तहसीलदार को भी प्रशिक्षण दिया गया है कि मैन्युअल टेबुलेशन के दौरान अपने अपने एआरओ के निर्देशन में गणना शीट को देखते रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि मतगणना के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इसके लिए गंभीरता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया जाए। जनपद की सभी विधानसभा हेतु तीन-तीन लेखक टीम लगाई गई है। साथ ही लोकसभा क्षेत्र 73 और 74 के लिए तीन अतिरिक्त जनपद स्तरीय लेखा अधिकारी लोकसभावार लगाए गए जो मतगणना टेबुलेशन कार्य में सहयोग प्रदान करेंगे तथा चक्रवार की जा रही गणना की मैनुअल सीट पर भरते हुए मिलान कर संबंधित सहायक निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में डाटा एंट्री की देखरेख करेंगे।

Related

डाक्टर 4380624259381415187

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item