पुलिस की शह पर जमीन पर कब्जे का आरोप

 पीड़ित ने एसडीएम से लगायी न्याय की गुहार


शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावै बरबसपुर में अवैध तरीके से पुलिसकर्मी द्वारा विवादित जमीन पर कब्जा दिलाने का मामला सामने आया है। घटना की वीडियो भी वायरल है। पीड़ित पक्ष ने मामले की जानकारी मंगलवार को एसडीएम शाहगंज को देते हुये बताया कि उक्त जमीन पर अदालत से स्टे ऑर्डर है जिसकी अनदेखी कर एक पुलिसकर्मी ने विपक्षियों को जबरन कब्जा दिला दिया। एसडीएम ने कोतवाल को मामले की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी राम अलफ ने उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि विवादित जमीन अभिलेखों में शीतला प्रसाद, राम अलफ, संतोष, कुंज बिहारी और कलावती के नाम दर्ज है। इस जमीन को लेकर एक वाद न्यायालय में चल रहा है। जमीन पर सिविल जज ने स्टे ऑर्डर पास किया है और इस ऑर्डर की अवधि 6 अगस्त 2024 तक प्रभावी है।
राम अलफ के मुताबिक अदालत के स्टे ऑर्डर को ताक पर रखकर डायल 112 पर तैनात पुलिसकर्मी की शह पर विपक्षी राम मिलन, रामनयन, लालमन, सत्यम, सौरभ, गौरव, रितेश, शिवाकांत, धर्मेंद्र, सिकंदर, रमेश, रविंद्र और महेंद्र आदि गोलबंद होकर विवादित जमीन पर करकट और चौकी आदि रखकर जबरन कब्जा कर लिया। आरोप है कि कब्जा करने से मना करने पर सिपाही की शह के चलते विपक्षियों ने पीड़ित को मारा—पीटा और जान से मारने की धमकी भी दी।
पीड़ित ने विवादित जमीन पर स्टे ऑर्डर के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में किए गए कब्जे को हटवाने और दोषी पुलिसकर्मी व विपक्षियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी मनोज ठाकुर को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया है।

Related

जौनपुर 4331348467909419555

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item