नए सत्र की शुरुवात, बच्चों को टीका एवं फूल माला पहनाकर किया स्वागत

बरईपार (जौनपुर): गर्मी के छुट्टियों के बाद शुक्रवार से बंद प्राइमरी एवं जूनियर स्कूल खुलते ही सुबह-सुबह बच्चे हंसते-खिलखिलाते हुए स्कूल पहुंचे। सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापको ने बच्चों को शुभकामनाएं देने के साथ ही सचेत रहने की नसीहत भी दी। प्रशासन की ओर से सभी स्कूलों को निर्देश दिया गया है कि हर हाल में सरकार द्वारा दी गई व्यवस्था एवं अधिकारियों के निर्देश का पालन सुनिश्चित कराने में अपना योगदान दें। हालांकि पहले दिन बच्चों की  उपस्थिति अच्छी रही। मछलीशहर ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय जीरकपुर में गुब्बारा,फूल लगाकर विद्यालय को सजाया गया।प्रधानाध्यापक, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष रवींद्र बहादुर सिंह द्वारा विद्यालय परिसर में प्रथम दिन प्रवेश करने वाले छात्र एवं छत्राओ को फूल माला पहनाकर एवं टीका लगाया गया व मिठाई खिलाई गई। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय में उपस्थिति होकर शिक्षण कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर संकुल शिक्षक चंद्रकांत पांडेय, गौरव सिंह, डा. हीरालाल, सियाराम यादव, हेमलता सिंह, आशुतोष कुमार, रामशिरोमणि सहित के सभी शिक्षक रहे।

Related

डाक्टर 5842516241687127792

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item