तहसीलदार को थप्पड़ मारने वाले किसान को रिहा करने की मांग

 भारतीय किसान संगठन ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा


शाहगंज, जौनपुर। भारतीय किसान संगठन ने फिरोजाबाद में तहसीलदार को थप्पड़ मारने वाले किसान को रिहा करने की मांग की है। संगठन ने तहसीलदार के कृत्य को नियम विरुद्ध बताते हुए उन्हें निलंबित करने की भी मांग की। सोमवार को संगठन के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम शैलेंद्र कुमार को सौंपा।

ज्ञापन में कहा गया कि घटना के वायरल वीडियो से स्पष्ट है कि सबसे पहले तहसीलदार ने किसान पर हमला करने का प्रयास किया। आत्मरक्षा में किसान ने तहसीलदार पर वार किया। इसके बाद पुलिस की मौजूदगी के बावजूद तहसीलदार किसान को अपनी गाड़ी में बिठाकर ले गए, जोकि नियम विरुद्ध है। कायदे से वहां पुलिस द्वारा किसान को गिरफ्तार करना चाहिए था।
ज्ञापन देने पहुंचे मंडल प्रभारी शशिकांत तिवारी ने कहा कि अगर गैरकानूनी तरीके से गिरफ्तार किए गए किसान को जल्द रिहा नहीं किया गया और तहसीलदार पर निलंबन की कार्रवाई नहीं होती तो संगठन आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

Related

JAUNPUR 7223529702381908050

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item