ईद उल अजहा की खरीददारी से बाजार में उमड़ी भीड़

 

कॉस्मेटिक, रेडीमेड एवं किराना की दुकानों पर ग्राहकों का लगा तांता

जौनपुर। ईद-उल-अजहा पर शुक्रवार को खरीदारों से बाजार पट गया है। रेडीमेड, कॉस्मेटिक, किराना और मेंहदी रचाने वाली दुकानों पर पर्दानशीं औरतों की भीड़ इस कदर उमड़ी कि देखते बन रहा। खेतासराय कस्बा में भारी भीड़ देखी जा रही है। महिला पुरुष सभी अपनी जरूरत के सामानों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। कुर्बानी के इस त्योहार के मद्देनजर बकरों व बड़े जानवरों का बाजार भी सज गया है। शाम होते ही बाजार में अकीदतमंद उमड़ने लगे हैं। पिछली बार की अपेक्षा इस वर्ष हर छोटे-बड़े खाद्य पदार्थ सहित अन्य सामानों के दामों में काफी कुछ वृद्धि हुई है लेकिन लोग सेवई काफी पसंद कर रहे हैं। नमाज अदा करने के बाद बकरे की कुर्बानी दी जाएगी। बकरीद के दो दिन पहले से ही बाजार में जबरदस्त रौनक है। मुस्लिम समाज के लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। रेडिमेड, जूते-चप्पल, कपड़े, दर्जी, मेंहदी, गिफ्ट पैक आदि दुकानों पर खरीददारों की भीड़ लगी है। देर शाम तक लोगों ने खरीदारी की। इनमें महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक रही। ईद-उल-अजहा सोमवार को मनाया जाएगा। पर्व को लेकर साज सज्जा के सामान के लिए युवतियों में विशेष उत्साह देखा गया जो दुकानों पर पहुंचकर देर शाम तक खरीदारी करती रहीं। हालांकि बकरीद के लिए नए कपडे़ खरीदने की होड़ युवाओं से लेकर बच्चों तक में देखी गई। इसके अलावा लोगों ने त्यौहार को लेकर पकवान बनाने के सामान की भी खूब खरीददारी की। वहीं कुर्बानी के लिए बकरों के बाजार सज गए हैं। नगर सहित अन्य जगहों पर मंडी सजी। हालांकि लोगों ने कई दिन पहले से बकरों की खरीदारी शुरू कर दी थी। एक दिन पहले भी जमकर बकरों की खरीदारी होती है। प्राचीन मान्यताओं के अनुसार इस त्योहार पर सक्षम लोग अपनी हैसियत के मुताबिक पशुओं की कुर्बानी देते हैं जिनमें प्रमुख रूप बकरे की कुर्बानी शामिल है।

Related

डाक्टर 668642408137981700

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item