वृक्षारोपण कर दिया गया यह संदेश
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_27.html
जौनपुर। विश्व पर्यावरण दिवस पर आज माउंट लिटरा जी स्कूल जौनपुर में हरा भरा पेड़ लगाया गया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारी एवं छात्रों को संबोधित करते हुए संस्थान के डायरेक्टर डॉक्टर अरविंद सिंह एवं विख्यात सिंह कहा कि हम जितना अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे उतनी ही हरियाली उत्पन्न होगी और जितनी हरियाली होगी उससे गर्मी का प्रभाव कम होगा।
आज लोग एसी चला करके घरों में रह रहे हैं जबकि छायादार वृक्ष लगा ले तो निश्चित रूप से उससे हमको हमको सुखद अनुभूत प्राप्त होगी तथा हमारा वातावरण भी शुद्ध रहेगा एवं अच्छी हवा ताजी प्राप्त होती रहेगी । इस अवसर पर सभी लोगों से अपील की गई की अपने घर पर एक छायादार वृक्ष अवश्य लगे तथा पास पड़ोस के लोगों को प्रेरित करें कि छायादार वृक्ष अवश्य लगाये जिससे गर्मी से निजात पाए जा सके तथा वातावरण शुद्ध बना रहे ।इस अवसर पर विद्यालय के कर्मचारीश्रीमती शालिनी सिंह मोहम्मद अब्बास अभिषेक गुप्ताअभिनव श्रीवास्तव एवं , विद्यालय के संरक्षक दिनेश सिंह व अन्य लोग उपस्थित थे।