वार्ड की समस्या के निराकरण के लिए अधिवक्ता ने सौंपा ज्ञापन
https://www.shirazehind.com/2024/06/blog-post_261.html
शाहगंज। नगर पालिका परिषद शाहगंज अंतर्गत वार्ड नंबर एक अंबेडकर नगर भादी में कई समस्याओं को लेकर आज समाजसेवी सुजीत वर्मा एडवोकेट ने अधिशासी अधिकारी शाहगंज, चेयरमैन प्रतिनिधि बंटी सिंह व जेई से मिलकर वार्ड की समस्याओं को अवगत कराया।
कई दिनों से सभासद छेदीलाल वर्मा ने मांग किया कि वार्ड के अंतर्गत समस्त नाली भट जाने से नागरिकों के घरों में पानी एकत्रित होने की खतरा है और कई जगह के नाली का चेंबर के पटिया टूट जाने से अप्रिय घटना होने की संभावना बना रहता है तथा अवगत कराए कि वार्ड में दोनों स्थानों के शौचालय में दरवाजा टूट जाने से और दो शौचालय खराब होने से नागरिकों को बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है ।
सुजीत वर्मा ने समस्त अधिकारियों से मुलाकात कर समस्त मांग को एक सप्ताह में पूर्ण करने का प्रार्थना पत्र सौंपा और कहें कि अगर बरसात के पहले तक उपरोक्त मांग पूरा नहीं होता है तो हम धरना देने के लिए विवश होंगे ।