दुर्घटना पीड़ितों के जख्मों पर मरहम का काम करता है ट्रिब्यूनलः जज

 मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल जज को दी गयी विदाई


हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट


जौनपुर। ट्रिब्यूनल एक क्लीनिक है जिसमें पीड़ित परिवारों के जख्मों पर मरहम लगाकर उनका उपचार किया जाता है। जज एक माध्यम है जो दुर्घटना में उजड़े परिवारों (याचीगण) को दाता बीमा कंपनी से क्षतिपूर्ति दिलवाने का कार्य करता है। उक्त बातें मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम ने अपने विदाई समारोह के दौरान कही। साथ ही कहा कि दोनों पक्ष के अधिवक्ताओं व जज का दायित्व है कि पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द क्षतिपूर्ति मिले जिससे परिवार के मुखिया की मृत्यु पर उजड़े परिवारों में बेटियों की शादी, बच्चों की शिक्षा दीक्षा व अन्य आवश्यक कार्य हो सके।
बीते 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे ट्रिब्यूनल जज भूदेव गौतम के विदाई समारोह का आयोजन मतापुर स्थित अधिकरण में एसपी सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता व हिमांशु श्रीवास्तव एडवोकेट के संचालन में किया गया। सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात अधिवक्ताओं ने ट्रिब्यूनल जज का माल्यार्पण करके स्वागत करते हुये अपना विचार व्यक्त किया। अधिवक्ता प्रदीप निषाद ने विदाई गीत गाया। परिवार न्यायालय के न्यायाधीश कुलदीप कुमार सहित अधिवक्ताओं ने उनके उत्तम व्यक्तित्व व कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने बहुत लगन और मेहनत से 2 वर्ष तक कार्य किया जिससे मुकदमों की पेंडेंसी नहीं बढ़ने पाई। लोक अदालतों में अधिकतम मुकदमों के निस्तारण का रिकॉर्ड बना। अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने उन्हें स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम, गीता, रुद्राक्ष की माला इत्यादि भेंट किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष समर बहादुर यादव, एसपी सिंह, सूर्यमणि पाण्डेय, हिमांशु श्रीवास्तव, वीरेंद्र सिन्हा, प्रवीण मोहन श्रीवास्तव, राना प्रताप सिंह, घनश्याम ओझा, रवीन्द्र विक्रम सिंह, जय प्रकाश सिंह, सुभाष मिश्र, सत्येंद्र सिंह, बृजेश निषाद, निलेश निषाद, अवधेश यादव, अरविंद अग्रहरि, संतोष सोनकर, जेसी पांडेय सहित तमाम अधिवक्ता व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related

डाक्टर 9054567048252282525

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item